उत्तराखंड में अतिक्रमण के नाम पर लोगों के घर और दुकानों को प्रशासन और वन विभाग, पीडब्ल्यूडी के साथ ही और विभाग भी अपनी जमीनों को खाली करा रहे हैं। जिसको लेकर रामनगर में सैकड़ों की संख्या में लोगों ने रामनगर के बाजार को बंद करवाया। रामनगर बाजार बंद करने के बाद सभी प्रदर्शनकारी रामनगर वन विभाग के कार्यालय में पहुंचे।
एक प्रदर्शनकारी महिला ने कहा कि लोगों की यहां बरसों से दुकानें हैं और अतिक्रमण के नाम पर लोगों के घरों व दुकानों को उजाड़ा जा रहा है।
बता दें कि प्रदर्शनकारियों को रामनगर के बाजार के व्यापारियों का समर्थन भी मिला और रामनगर बाजार प्रदर्शन के दौरान बंद भी रहा। इस दौरान सैकड़ों की तादाद में महिलाएं, पुरुष, बुजुर्ग और जवान रामनगर की सड़कों में निकले और उत्तराखंड सरकार और केंद्र सरकार पर जमकर नारेबाजी की।
--Advertisement--