img

हमास के लड़ाके इजराइल पर रॉकेट की बौछार कर रहे हैं। एक के बाद एक हजारों रॉकेट अब तक इजराइल पर हमास का। चुनावी जंग के एक सप्ताह बाद भी हमास के हमलों की रफ्तार कम नहीं हुई है। हवाई हमलों के साथ इजराइल की जमीन पर घुसकर निर्दोषों की हत्या करने वाला हमास अब इजराइली फौज को धमकी दे रहा है।

इजराइली सेना गाजा बॉर्डर पर टैंक लेकर खड़ी है। हमास अपने एक वीडियो के जरिये इजरायली आर्मी को डराने की कोशिश कर रहा है। यही नहीं हमास ने एक और वीडियो जारी किया है जिसमें बड़ी संख्या में रॉकेट रखे नज़र आते हैं। साथ ही यासीन रॉकेट लॉन्चर को भी दिखाया गया है।

आपको बता दें कि शनिवार को इजरायली सेना ने बीते 24 घंटे में हमास के दो कमांडर्स को मार गिराया। ऐसे में हमास घबराया हुआ है। इजरायल की वार्निंग के बाद भारी तदाद में लोग गाजा छोड़ने की तैयारी में हैं तो वहीं हमास नेताओं ने धमकी दी है कि कोई भी गाजा नहीं छोड़ेगा।

तो वहीं, मिस्र से भारी तदाद में गाजा में फंसे लोगों के लिए राहत सामग्री लेकर गाडिय़ां खड़ी हैं, मगर उन्हें गाजा में एंट्री नहीं मिली है। हमास इजरायल जंग के बीच इस्लामिक देशों के संगठन ओआईसी की एंट्री हो गई। रवायती ने युद्ध के हालात को देखते हुए आपात बैठक बुलाई है, जो बुधवार को सऊदी अरब के जेद्दा में होगी। 

--Advertisement--