img

आंखों देखी

लखनऊ ।। हजरतगंज चौराहे पर लक्जरी कार सवार एक युवक ने खुद को सपा नेता का रिश्तेदार बताकर पुलिसकर्मियों से अभद्रता की और वर्दी उतरवा देने तक की धमकी दे डाली। कारण यह था कि गाड़ी में ब्लैक फिल्म और प्रेशर हॉर्न लगा होने पर ट्रैफिक पुलिसकर्मियों ने उसे रोका था।

ट्रैफिक पुलिस के अधिकारी और कर्मचारी चौराहे पर आचार संहिता के उल्लंघन में वाहन चालकों के खिलाफ अभियान चला रहे थे। इस बीच एक लक्जरी कार नंबर यूपी 32 जीएच 8300 सवार विशाल अग्रवाल को ट्रैफिक पुलिस कर्मचारियों ने रोका। गाड़ी में ब्लैक फिल्म व प्रेशर हॉर्न लगा था और दो लड़कियां बैठी थीं। कार से उतरते ही वह हंगामा करने लगा। उसने पुलिसकर्मियों से अभद्रता शुरू कर दी और कहा कि सपा नेता का रिश्तेदार हूं, वर्दी उतरवा दूंगा। जहां देखो वहीं गाड़ी रोककर चेकिंग करने लगते हो। आचार संहिता मुझे भी पता है।

शोर शराबा सुनकर सीओ ट्रैफिक डॉ. राजेश तिवारी पहुंचे और उन्होंने हंगामा कर रहे युवक को जमकर डपटा। मातहतों को निर्देश देकर तत्काल विशाल की गाड़ी में लगी ब्लैक फिल्म और प्रेशर हॉर्न निकलवा कर उससे जुर्माना वसूला।

--Advertisement--