img

डेस्क ।। Samsung कंपनी अपनी ग्राहको के लिए सुनहरा मौका लेकर आई है। दरअसल, Smart Phone का एक मंहगा फोन आधी कीमत में मिल रहा है।

दरअसल, बीते साल 2017 में अपना Flagship Smartphone Samsung Galaxy S8 Plus भारत में लांच किया था, लॉन्च के दौरान इस Smart Phone की कीमत 64000 रखी गई थी। यह स्मार्टफोन अपनी एज डिस्प्ले और दमदार परफॉर्मेंस के लिए जाना जाता है।

पढ़िए- 2,500 रूपये में मिल रहा ये 4G Smart Phone, जानिए फीचर्स

कुछ समस्याओं की वजह से Samsung अब यह Smart Phone ₹39990 में दे रहा है। इस बात की जानकारी मुंबई के ट्रेलर महेश टेलीकॉम ने दी है। इसके साथ-साथ अगर आप HDFC Bank Debit Card से फोन को खरीदने में इस्तेमाल करते हैं। तो आपको Extra 4 हजार का कैशबैक मिल जाएगा। इस फोन को आप Samsung के ऑनलाइन स्टोर और फ़्लिप कार्ड की साइट से खरीद सकते हैं।

ये हैं फीचर्स

RAM व इंटरनल मैमोरी के आधार पर इसके दो मॉडल हैं। एक मॉडल में 6GB की रैम के साथ 128GB की इंटरनल मैमोरी दी गई है। तो वहीं वहीं दूसरे मॉडल में 4GB रैम के साथ 64GB की इंटरनल मैमोरी दी गई है। इन दोनों की ही इंटरनल मैमोरी को 256 GB तक बढ़ाया जा सकता है। इसमें 6.2 इंच की क्यूएचडी प्लस डिस्प्ले दी गई है।

फोटो- फाइल

--Advertisement--