img

इंडिया वर्सेज वेस्टइंडीज का ओडीआई मुकाबला जारी है और ओडीआई का महामुकाबला यानि कि वर्ल्ड कप में अब बस कुछ ही वक्त बाकी है। इस दौरान बहुत सारे सवाल खड़े होते हैं कि टीम में कौन से प्लेयर होने चाहिए और कौन से प्लेयर नहीं। लेकिन इन सब सवालों के बीच एक नाम है जिसके बारे में बहुत सी चर्चा है जो है संजू सैमसन।

अब संजू सैमसन की बात करें तो उनका कंपैरिजन हमेशा ईशान किशन किशन से होता है कि ईशान किशन टीम में होने चाहिए या फिर संजू सैमसन। क्योंकि दोनों ही विकेटकीपिंग ऑप्शन है। लेकिन एक और बड़ा नाम सूर्यकुमार यादव, जिनकी ओडीआई परफॉर्मेंस पर हमेशा सवाल उठे हैं। भले ही वह प्लेयर एक एक्स फैक्टर के खिलाड़ी हैं और उनके पास बहुत तरह के शॉट्स हैं, लेकिन उनका ओडीआई परफॉर्मेंस हमेशा निशाने पर रहे है। आज हम आपको दोनों के आंकड़े बताएंगे।

सबसे पहले संजू सैमसन की बात करें तो 11 मैच जिसमें से इन्होंने 10 इनिंग्स में खेला जिसमें 330 रन बनाए। स्ट्राइक रेट रहा 104 का। अब यही बात करें अगले खिलाड़ी सूर्यकुमार यादव। इनकी परफॉर्मेंस ओडीआई में देखें तो मैच इन्होंने खेले 24, जिसमें से इनकी इनिंग्स रही 22 की। रन इनके रहे 452। स्ट्राइक रेट 100 का रहा।

इन आंकड़ों को देखते हुए संजू सैमसन सूर्या से बेहतर हैं। 
 

--Advertisement--