लखनऊ। देशी क्वीन के नाम से मशहूर हरियाणवी डांसर सपना चौधरी (Sapna Choudhary) लखनऊ पहुंच चुकी हैं। खबरों की मानें तो बीते कई महीने से कोर्ट कचहरी के चक्कर काट रही हरियाणी सिंगर और डांसर आज कोर्ट में सरेंडर कर सकती हैं। आपको बता दें कि लखनऊ की एक अदालत ने सपना के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया हुआ है। दरअसल, लखनऊ के आशियाना थाने में डांसर सपना चौधरी सहित कई लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज है।
ये है पूरा मामला
दरअसल, 13 अक्टूबर 2018 को हरियाणी डांसर के खिलाफ उप निरीक्षक फिरोज खान ने एक कार्यक्रम को अचानक रद्द करने और टिकट धारकों को पैसे न लौटाने का आरोप लगाते हुए, आशियाना थाने में सपना और उनकी टीम के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया था। मामले की सुनवाई के लिए कोर्ट ने पिछले साल नवंबर महीने में सपना (Sapna Choudhary) के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया था। उस वक्त सपना ने कोर्ट में हाजिर होकर अपनी जमानत करा ली थी।
इस वजह से फिर जारी हुआ वारंट
इसके बाद उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के एसीजेएम कोर्ट ने सुनवाई के लिए सपना को कोर्ट में हाजिर होने का आदेश जारी किया गया लेकिन न ही सपना चौधरी(Sapna Choudhary) कोर्ट पहुंची और न ही उन्होंने इस संबंध में कोई अर्जी दी। इसकी वजह से कोर्ट ने कड़ी कार्रवाई करते हुए कुछ दिनों पहले उनके खिलाफ गिरफ्तारी का वारंट जारी किया था।(Sapna Choudhary)
Message Of Love: यूक्रेन-रूस युद्ध के बीच रूसी शख्स ने यूक्रेनी महिला संग रचाई शादी, कही ये बात
--Advertisement--