भारत की इस झील के पीछे पड़े NASA सहित दुनियाभर के वैज्ञानिक, वजह जानकर हो जाएंगे हैरान

img

नासा सहित दुनिया भर के वैज्ञानिक भारत में मौजूद एक झील के पीछे सालों से पड़े हुए है, जिसकी वजह जानकर आप भी हैरान हो जाएंगे। आपको बता दें कि महाराष्ट्र के बुलढाना जिले की रहस्यमयी लोनार झील. नासा से लेकर दुनिया भर की तमाम एजेंसियां इस झील के रहस्यों को जानने में बरसों से जुटी हुई है.

गौरतलब है कि अब तक यह झील वैज्ञानिकों के लिए जिज्ञासा और शोध का विषय है. इसके बाद ही अब हाल ही में रहस्यमयी लोनार झील पर हुए शोध में यह सामने आया है कि यह लगभग 5 लाख 70 हजार साल पुरानी झील है. यानी कि यह झील रामायण और महाभारत काल में भी मौजूद थी. बता दें कि वैज्ञानिकों का मानना है कि उल्का पिंड के पृथ्वी से टकराने के कारण यह झील बनी थी, लेकिन उल्का पिंड कहां गया इसका कोई पता अभी तक नहीं चला है.

आपको बता दें कि कुछ साल पहले तक वैज्ञानिकों का इसको लेकर अलग-अलग दावा किया था. बता दें कि वहीं, सत्तर के दशक में कुछ वैज्ञानिकों ने यह दावा किया था कि यह झील ज्वालामुखी के मुंह के कारण बनी होगी. लेकिन बाद में यह गलत साबित हुआ, क्योंकि यदि झील ज्वालामुखी से बनी होती, तो 150 मीटर गहरी नहीं होती.

वहीँ आपको बता दें कि 2010 से पहले माना जाता था कि यह झील 52 हजार साल पुरानी है, लेकिन हालिया शोध में पता चला कि यह करीब 5 लाख 70 हजार साल पुरानी है. लेकिन नासा के वैज्ञानिकों ने कुछ साल पहले इस झील को बेसाल्टिक चट्टानों से बनी झील बताया था. साथ ही यह कहा था कि इस तरह की झील मंगल की सतह पर पाई जाती है. क्योंकि इसके पानी के रासायनिक गुण भी वहां की झीलों के रासायनिक गुणों से मेल खाते हैं.

दिल्ली हिंसा के आरोपी ताहिर हुसैन के कोर्ट पहुंचने पर लगने लगे ये नारे, वकील पर भी हुई हूटिंग

Related News