3 महीने बाद सिंधिया का बड़ा धमाका, कांग्रेस के बड़े नेता BJP में होंगे शामिल

img

नई दिल्ली॥ भारत में तालाबन्दी समाप्त होने के बाद सियासत भी शुरू हो गई है। एमपी राज्य में शिवराज सिंह चौहान की सरकार स्थाई रहेगी यह नहीं ये उपचुनाव पर निर्भर करता है। एमपी की 24 सीटों पर उपचुनाव होना है। उपचुनाव से पहले कांग्रेस और भाजपा ने अपनी-अपनी दांव लगाने चालू कर दिए हैं। कांग्रेस जहां चेहरों की तलाश कर रही है वहीं, भारतीय जनता पार्टी अंदरूनी कलह समाप्त करने की कोशिश में जुटी है। इन सबके बीच ज्योतिरादित्य सिंधिया कांग्रेस को एक बार फिर तगड़ा झटका देने जा रहे हैं।

Jyotiraditya Scindia (ज्योतिरादित्य सिंधिया) 1 जून को एमपी दौरे पर आ रहे हैं। सूत्रों ने बताया कि Jyotiraditya Scindia (ज्योतिरादित्य सिंधिया) कांग्रेस के कई दिग्गज नेताओं को भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता दिलाने के लिए भोपाल आ रहे हैं। सिंधिया की मौजूदगी में कांग्रेस के कई बड़े नेता आज भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर सकते हैं।

हालांकि अभी तय उन नेताओं के नामों का खुलासा नहीं हुआ है जो भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता लेने वाले हैं। लेकिन कहा जा रहा है कि कांग्रेस पार्टी से नाराज कई नेता सिंधिया की मौजूदगी में आज भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ले सकते हैं। Jyotiraditya Scindia (ज्योतिरादित्य सिंधिया) ने 10 मार्च को कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दे दिया था। इसके बाद उन्होंने भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ली थी।

पढि़ए-उत्तराखंड के सीएम रावत समेत 9 केबिनेट मंत्री क्वॉरेंटाइन

भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने के बाद ये Scindia का दूसरा भोपाल दौरा है। इससे पहले मार्च में सिंधिया राज्यसभा चुनाव के लिए नामांकन करने के लिए भोपाल आए थे। इस दौरान सिंधिया ने भोपाल में रोड शो किया था। Scindia कांग्रेस छोड़ने के 82 दिन (लगभग 3 महीने) बाद एक बार फिर से बड़ा धमाका करने जा रहे हैं। बता दें कि सिंधिया के कांग्रेस के इस्तीफे के बाद ग्वालियर-चंबल सहित राज्य के कई कांग्रेसी पार्टी को राम राम बोल चुके हैं। तो पूर्व मंत्री इमरती देवी ने दावा किया कि कांग्रेस के बड़े नेता बीजेपी में शामिल हो सकते हैंं।

Related News