सीमा का दावा है कि पबजी खेलते हुए उसे सचिन मीणा से प्रेम हो गया और वह उसके प्रेम में अपने चार बच्चों के साथ भारत चली आई। इस मामलो को लेकर जांच जारी है।
सवाल उठ रहा है कि सीमा सचिन ने कैसे ऑनलाइन ही कराची से ग्रेटर नोएडा का रूट प्लान तय कर लिया था। नेपाल से भारत आने के लिए सीमा ने सिद्धार्थनगर बॉर्डर को चुना। सीमा ने ट्रैवल एजेंसी को बताया कि वह सचिन की पत्नी और ग्रेटर नोएडा में रहती है। उन्होंने पांचवीं पास होने का दावा करने वाली सीमा हैदर और परचून की दुकान पर चीनी, दाल और आटा तोलने का काम करने वाला सचिन क्या वाकई तीन देशों की सुरक्षा को तोड़कर भारत में दाखिल होने का प्लान बना सकते हैं? यह एक बड़ा सवाल है। त
माम जांच एजेंसियां पूरे मामले की जांच कर रही हैं, लेकिन अभी तक इस बात का खुलासा नहीं हो पाया है कि क्या वाकई सीमा और सचिन ने इस पूरे प्लान को तैयार किया था। क्या इन दोनों के दावे सही हैं? सीमा और सचिन लगातार जांच एजेंसियों और मीडियो के मीडिया के सामने इस बात का दावा कर रहे हैं कि उन्होंने मोबाइल से ऑनलाइन रास्तों को सर्च किया था।
ऑनलाइन टिकट बुक कराई और ऑनलाइन ही ट्रेवल एजेंट से उन्होंने टिकट बुक कराई। लेकिन क्या इतने कम पढ़े लिखे लोग ऑनलाइन सर्च करके सही रास्तों के जरिए गलत तरीके से भारत में दाखिल होने का प्लान बना सकते हैं? यह एक बड़ा सवाल खड़ा हो रहा है क्योंकि दोनों का ही प्रोफाइल की बात अगर की जाए तो बेहद कमजोर प्रोफाइल है। परचून की दुकान में काम करते करते क्या सचिन इतना शातिर हो गया था कि वह भारत में पाकिस्तानी महिला को गलत तरीके से दाखिल करा सकता है? यह एक बड़ा सवाल बना हुआ है।
दूसरी तरफ सीमा हैदर की अगर बात की जाए तो सीमा हैदर भी पांचवी तक पढ़ाई की है। वह भी स्कूल में पढ़ाई नहीं करने का दावा कर रही है। सरकार की तरफ से पाकिस्तानी सरकार वहां की लड़कियों को घर में पढ़ाई कराया करते थे। उस दौरान उसने पांचवी तक पढ़ाई की। ऐसा सीमा हैदर का दावा है। अब लेकिन जिस तरीके का बयान इन दोनों की तरफ से दिए जा रहे हैं, उन बयानों में कहीं न कहीं कोई साजिश की बू आ रही है।
क्या कोई तीसरा आदमी सीमा हैदर को हनीट्रैप के माध्यम से सचिन को निशाना बनाने के लिए भारत में आने के लिए प्रेरित किया है? यह एक बड़ा सवाल बना हुआ है क्योंकि नेपाल और भारत में एंट्री पाने को लेकर तमाम जांच एजेंसियां बॉर्डर पर तैनात रहती हैं। दूसरी तरफ पाकिस्तान और भारत के रिश्ते अच्छे नहीं हैं। लिहाजा पाकिस्तानी नागरिक को लेकर तमाम जांच एजेंसियां हमेशा से सतर्क रहती आई हैं। ऐसे में सीमा हैदर द्वारा सुनाई गई जांच एजेंसियों की कहानी कितनी सही है, यह कई सवाल खड़े कर रही है।
--Advertisement--