पाकिस्तानी सीमा हैदर को लेकर चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं। उस पर आईएसआई का एजेंट होने का संदेह जताया जा रहा था, सीमा उप्र एटीएस के निशाने पर आ चुकी है। 18 जुलाई की सुबह तड़के एटीएस की टीम सीमा हैदर, सचिन मीणा और सीमा के ससुर को सवाल जवाब के लिए एक बार फिर अपने साथ ले गई।
सीमा हैदर के पासपोर्ट को लेकर एटीएस ने नया खुलासा किया है। सीमा के पास से दो पासपोर्ट मिले हैं। पहले पासपोर्ट का नंबर एच जेड जीरो जीरो जीरो फोर फोर टू वन है, जबकि दूसरे पासपोर्ट का नंबर एच जेड ट्रिपल जीरो डबल फोर डबल टू है। सीमा कह चुकी है कि उसके पास पांच पासपोर्ट हैं। इन्ही पासपोर्ट के जरिए सीमा ने नेपाल का वीजा लिया था।
उनका का कहना है कि वह सचिन को पाने के लिए पाकिस्तान से भागकर भारत आई। लेकिन सवाल है कि सीमा अवैध रूप से नेपाल के रास्ते भारत में क्यों घुसी। यूपी एटीएस सीमा और सचिन से पूछताछ कर रही है। अब देखना होगा कि पूछताछ के बाद और क्या कुछ निकलकर सामने आता है। फिलहाल जिस तरह से इस केस में बड़े खुलासे हो रहे हैं, उसे देखकर तो यही लगता है कि सीमा का पाकिस्तान जाना तय है!
_1778375906_100x75.png)
_1525908501_100x75.png)
_813586283_100x75.png)
_1938617968_100x75.png)
_2014075315_100x75.png)