5 अक्टूबर से भारत में वनडे विश्वकप की शुरुआत हो रही है। वो टूर्नामेंट जिसे टीम इंडिया ने बीते 12 साल से नहीं जीता है। आखिरी बार जब 2011 में भारत में ये विश्वकप खेला गया था तब टीम इंडिया ने महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में ये खिताब अपने नाम किया था। मगर उसके बाद दो विश्वकप निकल गए और भारत सेमी फाइनल से आगे नहीं गया।
अब एक बार फिर उसके पास यह खिताब जीतने का मौका है। टीम इंडिया इसके लिए कितनी तैयार है इस बात का अंदाजा शुक्रवार से ऑस्ट्रेलिया के लिए शुरू हो रही तीन मैचों की वनडे सिरीज से लग जाएगा। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज का पहला मैच आज मोहाली के आईएस बिंद्रा स्टेडियम में खेला जाएगा। हम पहले भी जानते हैं कि इस मैच में टीम इंडिया के सीनियर खिलाड़ी जैसे रोहित शर्मा, विराट कोहली, हार्दिक पांड्या और कुलदीप यादव नजर नहीं आएंगे।
क्या कहते हैं कप्तानी के आंकड़े
वो आखिरी वनडे में हिस्सा लेगें। ऐसे में मैनेजमेंट ने केएल राहुल को कप्तानी देने का फैसला किया है। आइए जानते हैं केएल राहुल का वनडे में अब तक का कैप्टन से रिकॉर्ड कैसा रहा है कि राहुल ने भारत के लिए वनडे में अब तक सात मैचों में कप्तानी की है। इस दौरान उन्होने तीन मैच गवाएं हैं जबकि चार मैच जीते हैं। इस हिसाब से उनका कप्तान रिकॉर्ड अच्छा है। हालांकि इसकी शुरुआत काफी खराब हुई थी। उन्होंने सबसे पहले कप्तान साउथ अफ्रीका के विरूद्ध वनडे सीरीज में उन्होंने तीन मैचों की सीरीज में सभी मैच गंवा दिए थे।
इसके बाद उन्होंने जिम्बाम्बे के विरूद्ध कप्तानी की थी। उनकी कप्तानी में यहां भारतीय टीम ने 3 में से तीनों मुकाबले जीते और पिछले साल दिसंबर में उन्होंने बांग्लादेश के विरूद्ध भारतीय टीम की कमान संभाली थी। वहां भी भारतीय टीम को जीत मिली थी। हालांकि ये सभी जीत कमजोर टीम के विरूद्ध थी। देखना दिलचस्प होगा कि वो ऑस्ट्रेलिया के विरूद्ध कैसा परफॉर्म करते हैं और ऑस्ट्रेलिया को वनडे फॉर्मेट में नहीं हरा पाई है।
--Advertisement--