राम निवास शर्मा मैथिल
शाहजहांपुर l शाहजहांपुर जिला कारागार में हत्या के प्रयास के एक बंदी की हालत बिगड़ने पर इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई है l

जेल अधीक्षक बोले
जेल अधीक्षक राकेश कुमार ने बताया कि जलालाबाद थाना अंतर्गत रहने वाला रामअवतार 54 हत्या के प्रयास सहित अन्य धाराओं में 19 नवंबर को जेल लाया गया था रविवार शाम को इसे घबराहट हुई इसके बाद से जेल के अस्पताल में भर्ती किया गयाl
हार्टअटैक के चलते बंदी की मौत
उन्होंने बताया की बंदी की हालत बिगड़ने पर उसे राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया जहां इलाज के दौरान देर रात उसकी मौत हो गई हैl कुमार ने बताया कि संभवतः हार्टअटैक के चलते बंदी की मौत हुई है वहीं मृतक बंदी का छोटा भाई भी इसी कारागार में बंद है परिजनों को सूचना दे दी गई है तथा मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा हैl
_1541554085_100x75.png)
_1253844440_100x75.png)
_1046995934_100x75.png)
_1967533125_100x75.png)
_1899639392_100x75.png)