img

Shahjahanpur News: कलान-शाहजहांपुर में एसओजी, सर्विलांस व पुलिस की संयुक्त टीम को बड़ी कामयाबी मिली। एसओजी,सर्विलांस व पुलिस की संयुक्त टीम ने मुठभेड़ के दौरान असलहों समेत दो लुटेरों को अरेस्ट किया है। पुलिस ने अरेस्ट किए गए लुटेरों से लूट का माल भी बरामद किया है।

बता दें कि शनिवार की रात को एसओजी,सर्विलांस व थाना कलान पुलिस की संयुक्त टीम को चेकिंग के दौरान ग्राम नौगवाँ मुबारिकपुर से कुछ दूर आगे  मिर्जापुर की तरफ से आती हुई एक मोटरसाइकिल को टार्च की रोशनी से रुकने का इशारा किया। पुलिस द्वारा रुकने को कहा गया तो मोटरसाइकिल चालक व पीछे बैठा व्यक्ति मोटरसाइकिल  मोड़कर वापस जाने लगे।

बदमाशों का शक होने के आधार पर उन्हें हमराहियों की मदद से दौड़ाकर रोकना चाहा तो मोटरसाइकिल सवारों की हड़बड़ाहट के उनकी मोटर साइकिल सड़क किनारे कच्चे में फिसल गयी।

पुलिस को अपने पीछे आता देखकर दोनों लुटेरे मोटरसाइकिल छोड़कर खेतों की तरफ भागने लगे एक लुटेरे ने पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नियत से तमन्चे से फायर कर दिया जिससे पुलिस पार्टी बाल-बाल बच गयी।जब तक दूसरा व्यक्ति फायर करता रहा। इतने में पुलिस दौड़ाकर चारों तरफ से घेरकर आवश्यक बल प्रयोग करते दोनो को पकड़ लिया। दोनों अभियुक्तों की तलाशी में जेब से एक पारदर्शी पन्नी में रखी तीन पीली धातु की चैन,चार अंगूठी पीली धातु की तथा 500-500 रु० के 11500 / - नकद,दो देशी तमन्चा 315 बोर व चार जिंदा कारतूस 315 बोर तथा एक खोखा कारतूस 315 बोर,लूट में प्रयुक्त एक पल्सर मोटरसाइकिल,एक रियलमी मोबाइल बरामद हुआ।

पकड़े गए दोनों अभियुक्तों ने पुलिसिया पूछताछ में संयुक्त रूप से बताया कि यह तीनों चैन व चार अंगूठियां हम दोनों ने बीते 8 जून को कलान में शिव ज्वैलर्स दिन में लूटा था।जिसे आज बचने के लिए कम्पिल जा रहे थे तथा प्रमोद मिश्रा ने अपने पास से बरामद 11500 रुपए के बारे में बताया कि मैंने 24 जुलाई को खुदागंज में जलालपुर रोड पर खाद की दुकान के गल्ले में से ₹80000 चुराए थे।बाकी खर्च हो गए।उस घटना के यही रुपए शेष बचे हैं। ये घटना मैंने अकेले की थी तथा विवेक गुप्ता ने बताया कि मेरे पास मिले ₹900 मेरे अपने खर्चे के हैं।

जेवरात बिक गया तो उसमें से आधा-आधा हिस्सा हम दोनों को मिलता। मोटरसाइकिल के बारे में पूछने पर बताया कि यह मोटरसाइकिल प्रमोद मिश्रा की है।परंतु इसके कागजात नहीं है।पकड़े गये दोनो अभियुक्तों प्रमोद मिश्रा पुत्र मेवाराम मिश्रा निवासी ग्राम बांसखेड़ा खुर्द थाना जलालाबाद व विवेक गुप्ता पुत्र जगदीश गुप्ता निवासी ग्राम नयागांव महसूल थाना जलालाबाद के विरुद्ध थाना कलान पर मु0अ0सं0 318/24 धारा 109 BNS व धारा 3/25/27 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।जहां से उन दोनों को जेल भेज दिया गया। 
 

- रिपोर्ट अशोक मैथिल/संवाददाता शाहजहांपुर

--Advertisement--