img

Shahjahanpur News: शाहजहांपुर जनपद तहसील जलालाबाद क्षेत्र  बुधवाना के पास बहगुल नदी के पुल के पास ड्राइवर क़ो झपकी आ जाने के कारण अचानक बदायूं डिपो की रोडवेज की बस खाई में पलटी मार कर गिर गई। जिससे उसमें बैठी सात सवारियां माल मूली रूप से घायल हो गई और एक बड़ा हादसा टलने से बच गया। हादसे के बाद बस क्षतिग्रस्त हो गई।

जानकारी के अनुसार बस दिल्ली से बुधुँआना के लिए आ रही थी और गढ़िया रंगीन में सवारी उतारने के बाद गांव बस बुधवाना जा रही थी। तभी बहगुल नदी के पुल के आगे बढ़ते ही बस अनियंत्रित होकर नदी की खाई में पलट गई।जिस गांव सैना खेड़ा निवासी सचिन पाल, प्रवेश पाल, मिथलेश पाल, सुमित, शिव कुमार, अशोक धर्मेन्द्र मामूली रूप से घायल हो गए. इससे एक बड़ा हादसा टल गया। यदि बस नदी में पहुंच जाती तो बड़ा हादसा हो सकता था।

बदायूं डिपो की बस UP 78  KN 0309 आनंद विहार से रात के 9:00 बजे चली थी जो जलालाबाद तहसील के टॉपर तक चलती है।बस गढ़िया रंगीन में सवारियां उतारने के बाद बुधवाना में सवारियां उतारने आ रही थी. बहगुल नदी के पुल पार करते ही उसकी खाई में चालक को नींद आने के कारण अनियंत्रित होकर पलट गई  जिससे  चालक सुशील गंभीर रूप से घायल हो गया उसे उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मदना पुर में भर्ती कराया गया है जबकि परिचालक सुरेंद्र मामूली रूप से चोटिल है।

--Advertisement--