अच्छे दिन आने से पहले शनि देव देते हैं ये 7 संकेत, बदल जाती है तकदीर

img

शनि देव जो कि एक सूर्य पुत्र है उन को न्याय का देवता माना जाता है। वैदिक शास्त्र और ज्योतिष शास्त्र मे इस बात का उल्लेख किया गया है कि यह देव व्यक्ति को अच्छे अथवा बुरे कर्मो का फल अवश्य देते है। वैदिक शास्त्र और ज्योतिष शास्त्र मे इस बात का भी उल्लेख किया गया है कि यदि यह देव किसी व्यक्ति पर क्रोधित हो जाये तो उस व्यक्ति मे सब कुछ अनिष्ट ही होता है उस व्यक्ति के जीवन मे मुसीबतो का पहाड टूट पडता है। लेकिन वही यदि शनि देव किसी व्यक्ति पर प्रसन्न हो जाये या किसी जातक की कुंडली मे शनि ग्रह अच्छे स्थान पर हो तो ऐसी सिथति मे व्यक्ति के जीवन मे सिर्फ शुभ ही शुभ होता है उस व्यक्ति के जीवन मे कितनी भी कठिनाई आये वह व्यक्ति उन कठिनाईयो पर विजय प्राप्त कर ही लेता हैं।

सावन में ये 5 पौधे लगाने से हो सकते हैं अमीर, हमेशा रहेगी शिव-लक्ष्मी की कृपा

ज्योतिष शास्त्र तो यह भी कहता है कि यदि किसी व्यक्ति पर  इसदेव की विशेष कृपा दृष्टि पड जाती है तो व्यक्ति के समाजिक प्रतिष्ठा और आर्थिक क्षेत्र मे बहुत उन्नति होती है लेकिन वही यदि उनको किसी व्यक्ति पर क्रोध आ जाये तो वह उस व्यक्ति का जीवन बहुत कठिनाई और मुश्किल भरा कर देते है।

तो चलिए आज हम इस आर्टिकल के माध्यम से जानते है कि वह कौन से 7 संकेत है जो बताते है कि शनिदेव हम पर प्रसन्न है।

1•घोड़े की नाल- अगर शनिवार के दिन को आपको मार्ग में कही पर घोड़े की नाल पड़ी हुई मिल जाए या दिखाई दे जाये तो उसे घर ले आकर के अपने घर के द्वार पर टांग दीजिए। ऐसा करने से आपके जीवन में आ रही परेशानियां दूर हो जाएंगी। और साथ ही साथ घर में नकारात्मक ऊर्जा भी प्रवेश नहीं करती है।

2• कौआ- यदि आपको शनिवार के दिन को अपने घर के बाहर कोई कौआ पानी पीता हुआ दिखाई दे जाये तो यह जातक के लिए बहुत ही शुभ होता है। इसका अर्थ है कि व्यक्ति को कोई शुभ समाचार जल्दी ही मिलने वाला है। अगर शनिवार के दिन को घर की छत पर कौआ बैठा दिखाई दे तो यह भी एक शुभ संकेत ही है।

3• काला कुत्ता- ज्योतिषास्त्र कहता है कि शनिवार के दिन की सुबह के समय काला रंग का कुत्ता दिखाई देना बहुत ही शुभ होता है। यदि आप को इस दिन शनि मंदिर के पास काला कुत्ता दिखाई दे तो उसे कुछ भी खाने की कोई सामग्री अवश्य दें ऐसा करने से उस व्यक्ति पर शनिदेव की विशेष कृपा होती है।

4• काली गाय- अगर आप शनिवार के दिन को किसी महत्वपूर्ण व विशेष कार्य के लिए बाहर निकल रहे है और रास्ते में आपको काले रंग की गाय दिख जाएं तो समझ लें कि आपका काम बनने वाला है। माना जाता है कि शनिवार के दिन को अपने घर के द्वार पर काली गाय आती है तो उसके आने से कष्टों से मुक्ति मिलती है।

सावन में ये 5 पौधे लगाने से हो सकते हैं अमीर, हमेशा रहेगी शिव-लक्ष्मी की कृपा

5• पीपल का पेड़- अगर शनिवार के दिन को आप किसी महत्वपूर्ण व विशेष कार्य के लिए बाहर निकल रहे है और रास्ते में आपको पीपल का पेड़ दिख जाए तो समझ लीजिए कि आज का आपका दिन अच्छा गुजरने वाला है। इससे कार्यों में सफलता मिलने की संभावना बढ़ जाती है।

6• सफाई कर्मचारी- यदि शनिवार के दिन को आप को सुबह सुबह कोई झाड़ू लगाता हुए कोई वयकति या फिर सफाई कर्मचारी ही दिख जाये तो यह जातक के लिए बहुत ही शुभ माना जाता है, यदि आपके घर में भी ऐसा कोई व्यक्ति सफाई करने आता है तो उसे भी दान में कुछ अवश्य दें। ऐसा करने से आपके धन में भी वृद्धि होगी।

7• निर्धन व्यक्ति- अगर शनिवार के दिन को कोई भिक्षुक अथवा  निर्धन व्यक्ति आपके द्वार पर आए तो यह जातक के लिए एक शुभ संकेत है। ज्योतिष शास्त्र कहता है ऐसे व्यक्ति  को कभी भी अपने घर के दरवाजे से खाली हाथ ना लौटाये ऐसा करने से आप पर शनिदेव की कृपा हमेशा बनी रहती है।

Related News