img

इजराइल के चक्कर में हूती विद्रोहियों ने बीते कल को लाल सागर में एक विशाल नाव का अपहरण कर लिया। इस हवाई यान में 22 लोग सवार थे। हूती विद्रोहियों ने शिप को इजराइल का समझकर उसे अपने कब्जे में ले लिया। फिर, इजराइल ने बताया कि ये विशाल नाव उसकी है ही नहीं।

यहूदी देश का दावा है कि हूती विद्रोहियों ने उसका नहीं बल्कि मुस्लिम मुल्क तुर्की के जहाज का अपहरण कर लिया है। इजराइल डिफेंस फोर्स के मुताबिक, हूती विद्रोहियों ने जिस जहाज का अपहरण किया है, उसमें एक भी इजरायली नहीं है। यह शिप तुर्की का है, जो कि भारत जा रहा था।

जानकारी के अनुसार, इस शिप का नाम गैलेक्सी लीडर है। यमन के हूती विद्रोहियों ने इजरायली जहाजों को लेकर पहले ही धमकी दी थी कि वो उसके शिप का अपहरण करेंगे।

आपको बता दें कि हूती विद्रोहियों ने चेतावनी देते हुए कहा था कि जिस भी शिप पर इजरायल का झंडा दिखगा वो आक्रमण करेंगे। हूती ने कहा था कि ऐसे जहाजों पर काम करने वाले अपने लोगों को वापस बुला लें।
 

--Advertisement--