राशन लेने गए डिप्टी कलेक्टर से बोला दुकानदार 115 रु. में दाल लेनी हैं तो लो वरना रास्ता नापो, जानिए फिर क्या हुआ

img

नई दिल्ली ।। लॉकडाउन एक एमरजेन्सी प्रोटोकॉल है। आपातकालीन हालातों में लोगों की आवाजाही पर रोक लगाने के लिए सरकार द्वारा ये बैन लगाया जाता है। जिस शहर को लॉकडाउन किया जाता है उस शहर में कोई भी व्यक्ति घर से बाहर नहीं निकल सकता है। वह स्वयं को घर में कैद कर लेता है। सिर्फ अति आवश्यक कार्य के लिए लोग घर से बाहर निकल सकते हैं। 2020 में CORONA__VIRUS से बचाव के उद्देश्य से भारत सरकार ने 25 मार्च से 14 अप्रैल तक पूरे देश में लॉकडाउन लागू किया है।

बंदी में प्रशासन की कोशिश मुनाफाखोरी रुकने में सफल नहीं हो रही हैं। बुधवार को ग्राहक बनकर औरंगाबाद पहुंचे डिप्टी कलक्टर ओपी तिवारी से राशन वाले ने एक किलो अरहर की दाल के दाम 120 रुपए मांगे। बोला, 115 में दे सकता हूं, लेनी है तो लो, नहीं आगे चलिए। मैंने भी तो कलक्टरगंज में अनवर गुड़ वाले से दाल महंगे में खरीदी है। इस दुकानदार को पकड़ते हुए रिपोर्ट दर्ज करा दी गई है।

बीते कई दिन से प्रशासन को सूचना मिल रही थी कि दामोदरपुरा औरंगाबाद स्थित मिथलेश कुमार पाठक पुत्र श्याम सुंदर पाठक के सैनिक जनरल स्टोर पर निर्धारित दरों से महंगा सामान मिल रहा है। इस पर शहर में कालाबाजारी, जमाखोरी, मुनाफाखोरी रोकने के लिए गठित टीम का नेतृत्व कर रहे डिप्टी कलेक्टर ओपी तिवारी साधारण ग्राहक के रूप में इस जनरल स्टोर पर पहुंच गए।

पढ़िए-कोरोना का ऐसा खौफ, दिल्ली की सड़क पर बिखरे 2000 के नोट को भी…., विडियो वायरल

उन्होंने दाल का भाव पूछा तो बनिये ने 120 रुपये प्रतिकिलो बताया। इसे महंगी बताने पर दुकानदार बोला अरहर की दाल 115 की लेना है तो लो, मैंने अनवर गुड़ वाले कलेक्टरगंज से महंगे दामों में दाल को खरीदा है। फिर उस अधिकारी ने उक्त दुकानदार के खिलाफ कार्रवाई की।

Related News