img

Uttarakhand News : प्रयागराज में गैंगस्टर अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ के मर्डर के बाद यूपी में सीएम व मंत्रिमंडल सदस्यों की सुरक्षा बढ़ाने के बाद उत्तराखंड के जिले पौड़ी गढ़वाल के यमकेश्वर प्रखंड स्थित सीएम योगी के पैतृक गांव पंचूर में रह रहे परिजनों की सुरक्षा को लेकर भी उत्तरखंड पुलिस प्रशासन सतर्क है।

पहले राजस्व क्षेत्र में शामिल रहे इस गांव और प्रखंड को अब रेगुलर पुलिस के अधिकार क्षेत्र में शामिल कर लिया गया है। यमकेश्वर को थाना बना दिया गया था। यहां पहले से तैनात गारद को सावधान रहने को कहा गया है।

यूपी के जिले प्रयागराज में हाल ही में माफिया अतीक अहमद और उसके भाई की पुलिस सुरक्षा के बीच गोली मारकर मर्डर कर दिया गया था। यूपी में इस घटना के बाद सरकार की तरफ से सुरक्षा संबंधी पुख्ता इंतेजाम किए है।

उप्र में बने माहौल को देखते हुए सीएम योगी के परिवार को लेकर उत्तराखंड पुलिस चिंतित है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी गढ़वाल श्वेता चौबे ने बताया कि प्रयागराज की वारदात के बाद राज्य स्तर पर पुलिस प्रशासन सभी जगह चौंकन्ना है। यूपी के सीएम का पैतृक गांव और उनका परिवार पहले से ही पुलिस प्रशासन की सुरक्षा व्यवस्था के तहत है। 

--Advertisement--