सिंगापुर: भारतीय युवक के इस हरकत पर प्रशासन ने लगाया बड़ा जुर्माना, भूल जाएगा…

img

भारतीय अपने देसीपन कभी नहीं भूलते है, जिसकी वजह से कई बार उनको इसका बड़ा अंजाम भुगतना पड़ता है. आपको बता दें कि इस बार भी कुछ ऐसा हुआ है कि लोग ये हरकत करने पर सौ बार तो ज़रूर सोचेंगे। दरअसल, हुआ ये है कि सिंगापुर में खतरनाक तरीके से बम फोडने पर एक व्यक्ति पर बड़ा जुर्माना लगाया गया है.

गौरतलब है कि इस शख्स पर आरोप है कि कि दिवाली पर ‘खतरनाक’ आतिशबाजी करने वाले भारतीय मूल के व्यक्ति पर मंगलवार को तीन हजार सिंगापुरी डॉलर यानी करीब 1.60 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया। स्टोर मैनेजर के रूप में काम करने वाले 43 साल के शिवश्रवणन सुपैया मुरूगन ने हैप्पी बूम पटाखों का डिब्बा खरीदा था।

वहीँ बताया गया है कि इसे उन्होंने लिटिल इंडिया क्षेत्र में दिवाली मनाने के लिए जलाया। खतरनाक पटाखे जलाने के एक आरोप में उन्हें दोषी ठहराया गया। आरोप के मुताबिक, मद्रास स्ट्रीट पर मोहीकेंस क्लब के पास उसने पटाखे जलाने का फैसला किया क्योंकि उसे लगा कि वहां आसपास कोई कैमरा नहीं है।

हाई-वे पर कई महीनों से चल रहा था देह-व्यापर, सूचना पर पुलिस ने मारा छापा तो इस हालत में मिले एक दर्जन लोग!

Related News