सीतारमण करेंगी जीएसटी काउंसिल बैठक की अध्यक्षता, इन मुद्दों पर फैसला संभव 

img

नई दिल्ली। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में 43वीं जीएसटी काउंसिल की बैठक 28 मई को 11 बजे सुबह से शुरू होगी। यह बैठक वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए होगी। वित्त मंत्रालय ने गुरुवार को ट्वीट करके यह जानकारी दी।

Finance Minister will chair the 43rd GST Council meeting

मंत्रालय के मुताबिक जीएसटी काउंसिल की इस बैठक में वित्त राज्यमंत्री अनुराग सिंह ठाकुर के साथ ही राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों के वित्त मंत्री तथा केंद्र एवं राज्यों के वरिष्ठ अधिकारी भाग लेंगे। कोरोना महामारी की दूसरी लहर के बीच राज्यों को हो रहे नुकसान सहित कई महत्वपूर्ण मसलों पर इस बैठक में फैसला लिये जाने की संभावना है।

उल्लेखनीय है कि पश्चिम बंगाल के वित्त मंत्री अमित मित्रा ने केंद्रीय वित्त मंत्री सीतारमण को पत्र लिखकर जीएसटी काउंसिल की ऑनलाइन बैठक बुलाने का आग्रह किया था। तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने भी कोरोना वैक्सीन और दवाओं की खरीदारी पर लागू जीएसटी दर को घटाकर शून्य किए जाने की मांग की थी।

Related News