लॉकडाउन के चलते इस दिग्गज नेता की स्थिति हुई गंभीर, अगले 48 घंटों में हो सकता है कुछ भी

img

नई दिल्ली ।। COVID-19 के चल रहे खौफ के बीच एक और बड़ी खबर सामने आई है। ये खबर छत्तीसगढ़ से है जहां के पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी की हालत गंभीर है और वह कोमा में हैं। कार्डियक अरेस्ट के बाद रविवार को उनका मेडिकल बुलेटिन आया है, जिसमें उनकी हालत गंभीर बताई गई है।

Ajit Jogi

कई घण्टों से उनके ब्रेन में कोई एक्टिविटी नहीं है। रायपुर स्थित श्री नारायणा अस्पताल के चिकित्सकीय निदेशक डॉ. सुनील खेमका ने बताया कि अजीत जोगी की स्थिति अत्यंत गंभीर बनी हुई है। उनका उपचार डॉ. पंकज ओमर के नेतृत्व में आठ चिकित्सकों की टीम कर रही है।

डॉ. ने कहा कि अभी उनकी हृदय की स्पीड सामान्य है। रक्तचाप भी दवाओं से नियंत्रित है लेकिन शनिवार को उनकी सांस रुक जाने के बाद उनके मस्तिष्क में ऑक्सीजन नहीं जाने की वजह से उनके दिमाग को संभावित नुकसान पहुंचा है। चिकित्सकीय भाषा में इसे हाइपॉक्सिया बताया जाता है।

पढ़िए-18 सितंबर 2019 को चीन में कोरोना को लेकर क्या हुआ था? सामने आ रहे कई खुलासे

उन्होंने कहा कि वर्तमान में जोगी की न्यूरोलॉजिकल (मष्तिष्क संबंधी) गतिविधियां लगभग ना के बराबर हैं। अजीत जोगी कोमा में हैं। उन्हें वेंटीलेटर पर रखा गया है। चिकित्सकों ने बताया कि चिकित्सक जोगी के हेल्थ में सुधार का प्रयास कर रहे हैं लेकिन स्थिति अब भी चिंताजनक है। उन्होंने कहा कि अगले 48 घंटे में ये समझ आएगा कि उनके शरीर पर दवाओं का कितना असर हो रहा है।

Related News