img

Up Kiran, Digital Desk: मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले में बीते 22 दिनों के भीतर छह नन्हे मासूमों की अचानक मौत से हर तरफ सनसनी फैल गई है। इसी दौरान राजस्थान के सीकर जिले में भी एक बच्चे के मौत की खबर ने स्थिति को और गंभीर बना दिया है। शुरुआती जांच से पता चलता है कि सभी बच्चों को किडनी फेल्यर की समस्या हुई थी। परिवारों का कहना है कि शुरुआत में बच्चों को सामान्य सर्दी-खांसी और बुखार था, जिसके बाद उनकी हालत तेजी से खराब हो गई। अब सवाल ये उठ रहे हैं कि कहीं ये मौतें कफ सिरप के इस्तेमाल की वजह से तो नहीं हुईं।

परिवारों में डर का माहौल, इलाज के लिए बच्चे नागपुर भेजे गए

पीड़ित परिवारों ने बताया कि बच्चों को शुरू में सर्दी-खांसी थी, जिसके इलाज के लिए वे बाजार में उपलब्ध कफ सिरप का इस्तेमाल कर रहे थे। लेकिन इसके बाद अचानक उनकी किडनी फेल हो गई। इस मामले में छिंदवाड़ा के स्थानीय अस्पतालों के साथ नागपुर के प्राइवेट अस्पताल में भी तीन बच्चों की मौत हुई है। इन बच्चों को नागपुर के सरकारी मेडिकल कॉलेज में इलाज के लिए भेजा गया है। परिवारों में इस बात को लेकर भारी भय बना हुआ है कि कहीं कफ सिरप की वजह से उनके बच्चों की जान तो नहीं गई।

स्वास्थ्य विभाग ने कफ सिरप पर रोक लगाई, जांच जारी

इस पूरे मामले को लेकर प्रशासन पूरी तरह सतर्क हो गया है। छिंदवाड़ा के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. नरेश गुन्नाडे ने बताया कि केंद्र और राज्य सरकार की टीम मौके पर पहुंचकर जांच कर रही है।