img

मोगादीशू। पूर्वी अफ्रीकी देश सोमालिया में बड़े आतंकवादी हमले (Somalia Terrorist Attack) को अंजाम दिया गया है। आतंकवादियों ने यहां की राजधानी मोगादीशू स्थित एक होटल को अपना निशाना बनाया है। हमले में अब तक 15 लोगों की जान जा चुकी है। पिछले 11 घंटों से आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच गोलीबारी चल रही है। रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि समुद्र किनारे स्थित इस होटल के बड़े हिस्से को आतंकवादियों ने अपने कब्जे में ले लिया है।

बताया जा रहा है कि अल कायदा से जुड़े अल शबाब ने मोगादीशू में मौजूद होटल हयात पर हमला कर दिया है। आतंकियों ने गोलीबारी से पहले दो कार धमाकों को अंजाम दिया था। हमले को लेकर एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि दो कार बम के जरिए होटल हयात पर हमला किया गया। एक धमाका होटल के बैरियर के पास किया गया और दूसरा होटल के गेट पर हुआ। पुलिस अधिकारी ने आशंका जाहिर की है कि आतंकी लड़ाके होटल के अंदर मौजूद हैं।’ सुरक्षा अधिकारी अब्दुकादिर हसनके मुताबिक सुरक्षाबलों और हमलावरों के बीच गोलीबारी जारी है। बता दें कि ये हयात होटल मोगादीशू के लोकप्रिय होटलों में से एक है। यहां कई होटल मौजूद हैं, जिसमें सरकार के बड़े अफसरों और आम नागरिकों आना जाना रहता है।(Somalia Terrorist Attack)

बताया जा रहा है कि आतंकी हमले के बीच स्पेशल पुलिस यूनिट ने दर्जनों लोगों को बचा लिया है। इसमें होटल का स्टाफ और कुछगेस्ट भी शामिल हैं। कहा जा रहा है कि हमले के वक्त होटल में सरकारी मीटिंग क चल रही थी। उल्लेखनीय है कि सोमालिया में अल-शबाब बीते कई वर्षों से सरकार के खिलाफ एक्टिव है। इस आतंकी संगठन का सोमालिया के दक्षिण और मध्य क्षेत्र में खासा कंट्रोल है।(Somalia Terrorist Attack)

Janmashtami: मथुरा-बांके बिहारी मंदिर में भीड़ में दम घुटने से दो की मौत, कैपेसिटी से 50 गुना ज्यादा पहुंचे श्रद्धालु

Indian economy: विदेशी निवेशकों का भरोसा भारत के अर्थव्यस्था पर बढ़ा, पर जोखिम भी बरकरार,देखते हैं क्‍या कह रहे सरकार के आंकड़े

--Advertisement--