Sonali Phogat Death : पीए समेत चार को किया गया अरेस्ट, जानिए अब तक क्या-क्या हुआ

img

नई दिल्ली। भाजपा नेता और सोशल मीडिया स्टार सोनाली फोगाट (Sonali Phogat Death) की बीते दिनों गोवा में संदिग्ध हालात में मौत हो गई थी। गोवा पुलिस ने उनके दो सहयोगियों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया है। ये मामला सोनाली के भाई की शिकायत के आधार पर उनके पीए सुधार सांगवान और एक अन्य सहयोगी सुखविंदर के खिलाफ दर्ज किया गया था और अब इन दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया हैं। इस मामले में पुलिस अब तक चार लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है। आइये यहां जानते हैं 0 प्वाइंट में सोनाली फोगाट मौत का पूरा मामला। कब-कब, क्या-क्या हुआ।

सोनाली फोगाट (Sonali Phogat Death) मौत मामले में क्या-क्या हुआ

23 अगस्त 2022- बीजेपी नेता और टिक-टॉक स्टार सोनाली फोगाट की हार्ट अटैक आने से मौत की खबर आई।
अगस्त 23, 2022- गोवा पुलिस ने सोनाली फोगाट के पीए सुधीर सांगवान को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया ।
24 अगस्त 2022- सोनाली फोगाट (Sonali Phogat Death) के भाई रिंकू ढाका ने बहन की मौत को हत्या बताते हुए गोवा पुलिस में मामला दर्ज कराया। (Sonali Phogat Death)
अगस्त 24 , 2022- सोनाली फोगाट के भाई और परिजनों ने पीए सुधीर सांगवान और सुखविंदर पर दुष्कर्म के बाद उनकी हत्या का आरोप लगाया।
25 अगस्त 2022- 3 डॉक्टरों के पैनल ने सोनाली फोगाट की लाश का पोस्टमार्टम किया। इस दौरान वीडियोग्राफी भी की गई।
अगस्त 25 , 2022- गोवा पुलिस ने आरोपी सुधीर सांगवान और सुखविंद के खिलाफ धारा 302 के तहत केस पंजीकृत किया।
25 अगस्त 2022- पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सोनाली फोगाट के शरीर पर चोट के निशान पाए गए। विसरा जांच के लिए सैंपल लैब भेजा गया।
25 अगस्त 2022- सुधीर और सुखविंदर की गिरफ्तारी हुई। (Sonali Phogat Death)
26 अगस्त 2022- सोनाली फोगाट का अंतिम संस्कार हुआ।
अगस्त 26 , 2022- पुलिस ने खुलासा किया सोनाली फोगाट को 1.5 ग्राम MDMA किसी लिक्विड़ में मिलाकर देने के लिए आरोपियों ने पार्टी करने की योजना बनाई थी।
26 अगस्त 2022- गोवा पुलिस ने ड्रग पेडलर को हिरासत में लिया. गोवा पुलिस सूत्रोंका कहना है कि आरोपी सुधीर ने ड्रग्स देने वाले पेडलर की पहचान की है। सुधीर पहले से पेडलर के संपर्क में था.

CCTV फुटेज से हुआ आरोपियों की करतूत का खुलासा

मामले की जांच के दौरान पुलिस ने एक सीसीटीवी फुटेज को देखा जिससे सोनाली फोगाट (Sonali Phogat Death)को कुछ अप्रिय पदार्थ खिलाने का बारे में पता चला क्योंकि इससे पहले के फुटेज में उन्हें सामान्य रूप से डांस करते देखा जा सकता था। बता दें कि, हरियाणा के हिसार जिले की बीजेपी नेता सोनाली फोगाट 22 अगस्त को सांगवान और सिंह के साथ गोवा गई हुई थी और यहां एक होटल में ठहरी थीं। इसी के अगले दिन उनकी मौत की खबर आई थी। सोनाली मर्डर केस में अब तक 4 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। इनमें सोनाली फोगाट के पीए सुधीर सांगवान, सुखविंदर सिंग और कर्लीज रेस्टोरेंट का मालिक व एक ड्रेग पेडलर शामिल है।

Suicide Bomber के खुलासे के बाद हाई अलर्ट पर एजेंसियां, इन पर रखी जा रही पैनी नजर

Public Approval System: अब पब्लिक तय करेगी थानेदारी,रैंक में पीछे रहने वाले थानेदारों की होगी छुट्टी

Related News