नई दिल्ली ।। बॉलीवुड अभिनेत्री सोनम कपूर आहूजा फिलहान अपनी फिल्म द जोया फैक्टर के प्रमोशन्स में बिजी चल रही है। हाल में उनकी सेेलेब्स की फैशन सेंस पर कमेंट भी किया गया है। जब से उनके दीपिका के बारे में पूछा तो इस पर उनकेा कहा कि मुझे लगता है कि उनकी बेहतरीन बॉडी है तेा उनसे ऐसे ही ड्रेसअप करना चाहिए। जिससे वे अपनी बॉडी केा शो कर सकती है।
सोनम आज चाहे दीपिका के ड्रेसिंग सेंस की तारीफ करती हों। हालांकि एक दौर में सोनम ने उनकों लेकर विवादित बात की है। दरअसल कॉफी दिनों के कारण एपिसोड पर उनके फैशन सेंस के बारे में बात करते हुए उन्होंने दीपिका को गुड गर्ल गॉन बैड कहा है। आपको बता दें कि सोनम ने यह कहा है कि मुझे कैटरीना पसंद हैं क्योंकि वे अपनी पर्सनैलिटी को किसी ढांचे में नहीं बांधती हैं और वे इस सदी की फैशन आइकॉन बनने की कोशिश भी नहीं कर रही हैं। अगर कैटरीना जींस और टी शर्ट भी पहनती हैं और अपने बालों की पोनीटेल बनाती हैं। तो यह मुझे बेहतर लगता है कि बजाए ऐसे ड्रेसअप करने के जैसे कि मुझे हर तीन माह में वोग के कवर पर आना होता है।
वर्कफ्रंट की बात की जाए तो सोनम कपूर की फिल्म द जोया फैक्टर 20 सितंबर को रिलीज हो रही है। यह एक ऐसी एड-एक्जक्यूटिव लड़की की कहानी बताई जा रही है जो कि भारतीय क्रिकेट टीम के लिए गुड लक चार्म बनती है और इस फिल्म में भारतीय क्रिकेट टीम के कैप्टन की भूमिका दुलकर सलमान खान अदा करेंगे। आपको बता दें कि फिल्म अनुजा चौहान के द जोया फैक्टर नाम के उपन्यास पर बेस्ड है।
_268561407_100x75.png)
_688339921_100x75.png)
_196755484_100x75.png)
_359310910_100x75.png)
_1916325804_100x75.png)