टीम इंडिया को हराने के लिए साउथ अफ्रीका ने चली चाल, 3 मैचों में 3 शतक जड़ने वाले इस खिलाड़ी को…

img

नई दिल्ली. इंडिया क्रिकेट टीम और साउथ अफ्रीका के बीच खेली जाने वाली 3 मैचों की वनडे सीरीज का आगाज 12 मार्च से होने जा रहा हैं। बता दें कि सीरीज का पहला मुकाबला हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा, वहीं सीरीज का अंतिम मुकाबला 18 मार्च को कोलकाता के ईडन गार्डन में होगा।

इस सीरीज के लिए साउथ अफ्रीकाई क्रिकेट बोर्ड ने अपनी टीम का चयन कुछ दिनों पहले ही कर दिया था। हालांकि भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने अब तक अपनी टीम का ऐलान नहीं किया हैं। वैसे माना जा रहा हैं कि इस दौरे पर इंडिया क्रिकेट टीम में कई अहम बदलाव देखने को मिल सकते हैं।

वहीं इंडिया क्रिकेट टीम को हराने के लिए साउथ अफ्रीकाई बोर्ड ने एक बड़ी चाल चली हैं। दरअसल भारत के खिलाफ वर्ष 2013 में लगातार 3 मैचों में 3 शतक जड़ने वाले क्विंटन डी कॉक को साउथ अफ्रीकाई बोर्ड ने इस दौरे के लिए अपनी टीम का कप्तान बना दिया हैं।

पढ़िएःMS धोनी ने कहा- ये होती है बल्लेबाजी जिसके सामने बड़े से बड़े गेंदबाज भी हैं बेअसर, नाम है चौंकाने वाला

बता दें कि इससे पहले क्विंटन डी कॉक ने इंडिया क्रिकेट टीम के विरूद्ध केवल टी-20 सीरीज में ही कप्तानी की थी। वैसे भारतीय टीम के खिलाफ क्विंटन डिकॉक का बल्लेबाजी रिकॉर्ड बहुत अच्छा रहा हैं और अगर भारतीय गेंदबाजों ने इस सीरीज में क्विंटन डी कॉक को जल्द आउट नहीं किया तो वे टीम के लिए मुश्किलें खड़ी कर सकते हैं।

Related News