सपा प्रत्याशी स्वामी प्रसाद मौर्या के काफिले और पथराव, दोनों दलों के समर्थकों के बीच हुई मारपीट

img

कुशीनगर। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में स्थित फाजिलनगर विधानसभा से चुनाव लड़ रहे पूर्व मंत्री और समाजवादी पार्टी (सपा) उम्मीदवार स्वामी प्रसाद मौर्य के काफिले पर हमले का वीडियो सामने आया है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में भाजपा के एक नेता अपनी गाड़ियों पर पथराव को दिखाते हुए स्वामी प्रसाद मौर्य के काफिले पर पथराव करते हुए नजर आ रहे हैं।

SWAMI prasad maurya

बताया जा रहा है कि पूर्व मंत्री और सपा प्रत्याशी स्वामी प्रसाद मौर्य कल यानी मंगलवार को अपने चुनावी कसेत्र गोडरिया में रोड शो कर रहे थे। इस दौरान सपा कार्यकर्ताओं और उनके समर्थकों का लंबा हुजूम उनके साथ चल रहा था। इस रोड शो के दरमियान भाजपा प्रत्याशी का काफिला भी उनके सामने से गुजर रहा था, तभी सपा और भाजपा का काफिला आमने सामने आ गया और दोनों दलों के समर्थकों के बीच किसी बात को लेकर झड़प होने लगी।

बताया जा रहा है कि इस वक्त स्वामी प्रसाद मौर्या की गाड़ी आगे निकल गयी थी, लेकिन काफिले में शामिल दर्जनों गाड़िया पीछे थी। मारपीट के बीच ही भाजपा समर्थकों ने सपा की गाड़ियों पर अंधाधुंध पत्थर बरसाना शुरू कर दिया। जैसा कि इस वायरल वीडियो में भी देखा जा सकता है। हालांकि, बीजेपी कार्यकर्ताओं का दावा है कि सबसे पहले उनकी गाड़ियों पर पत्थरबाजी की गई थी।

वीडियो में बीजेपी का झंडा लगी कई गाड़ियों में तोड़फोड़ की तस्वीरें भी दिखाई दे रही हैं। जब यह वीडियो रिकॉर्ड किया जा रहा था तब भी गाड़ियों पर अंधाधुंध पथराव किया जा रहा है। इस पत्थरबाजी में समाजवादी पार्टी के कई कार्यकर्ता व समर्थकों को भी चोटें आई है। सूचना मिलते ही घटना स्थल पर पुलिस प्रशासन पहुँच गया और स्थिति का जायजा लेने के साथ कानूनी कार्यवाही शुरू कर दी।

Related News