शाहजहांपुर में फर्जी वोटिंग को लेकर हुए विवाद में सपा नेता की गोली मारकर हत्या

img

शाहजहांपुर। उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में फर्जी वोटिंग के विवाद में मंगलवार सुबह समाजवादी पार्टी के बूथ अध्यक्ष की गोली मारकर हत्या कर दी गई। इसके साथ ही एक व्यक्ति घायल होने की भी खबर है। फायरिंग के दौरान घायल हुए युवक को पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया है। वारदात के बाद से गांव में तनाव फ़ैल गया है। सुरक्षा में मद्देनजर वहां भारी  पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।

SP leader murdered

मिली जानकारी के अनुसार निगोही थाना क्षेत्र के विक्रमपुर चकोरा गांव निवासी सुधीर कुमार सपा के बूथ अध्यक्ष हैं। मंगलवार की सुबह वह अपने खेत की तरफ जा रहे थे तभी पहले से घात लगाए बैठे कुछ लोगों ने सुधीर पर फायरिंग करनी शुरू कर दी। इस घटना में सुनील की गोली लगने से मौके पर ही मौत हो गई।

फायरिंग की आवाज सुन गांव में अफरा तफरी मच गई और लोग घटनास्थल की तरफ भागे। इस बीच किसी ने मामले की खबर पुलिस को दे दी। सूचना पाकर पुलिस के आला अधिकारी मय फ़ोर्स मौके पर पहुंच गए और मामले की छानबीन शुरू कर दी। हालांकि पुलिस अभी हत्या के पीछे की वजह स्पष्ट नहीं कर सकी है।

वहीं ग्रामीणों का कहना है कि 14 फरवरी को मतदान के दौरान बूथ पर फर्जी वोटिंग के लिकर दो पक्षों में विवाद हुआ था। उस वक्त यादव बिरादरी के ही दो पक्षों में गाली गलौज और बहसबाजी हुई थी। इसके बाद आज यानी मंगलवार सुबह अड़ोस-पड़ोस में रहने वाले दोनों पक्षों में फिर विवाद हुआ। दोनों पक्षों की तरफ से कई बार फायरिंग की गई, पथराव हुआ।

इस दौरान दो लोगों को गोली लगी। सपा बूथ एजेंट सुधीर यादव की सिर में गोली लगने से मौत हो गई। वहीं दूसरे पक्ष भाजपा समर्थक वीरेंद्र यादव जख्मी है। उन्हें इलाज के लिए लखनऊ रेफर कर दिया गया है।

Related News