बिस्कुट से भरे ट्रक में लगी भीषण आग, चालक ने कूदकर बचाई जान

img

आज सवेरे एक सामान से भरे ट्रक में आग लग गई, जिससे भार वाहन धू- धूकर जल गया। अग्निशामक दल द्वारा आग पर नियंत्रण पाया गया, मगर तब तक बहुत देर हो चुकी थी। ट्रक में रखा बहुत सामान जल चुका था।

प्राप्त सूचना के मुताबिक केरेगांव थाना से करीबन 200 मीटर दूर मेटाडोर आयसर वाहन एक प्रसिध्द कंपनी की बिस्कुट लेकर रायपुर से नगरी जा रहा था। सवेरे लगभग आठ बजे चलती वाहन में अचानक आग लग गई। जैसे ही गाड़ी ड्राइवर राजेश निषाद को आग लगने की भनक लगी तो उन्होंने वाहन से कूदकर अपनी जान बचाई।

अनुमान लगाया जा रहा है कि गाड़ी में शार्ट सर्किट के चलते आग लगी होगी। बताया जा रहा है कि आगजनी से बिस्कुट व वाहन जलकर तबाह हो गया है। गाड़ी में आग लगने की जानकारी पर आनन फानन केरेगांव थाना प्रभारी प्रदीप सिंह टीम के साथ मौके पर पहुंची और किसी तरह के जान-माल के नुकसान से बचाने वाहनों की आवागमन को थोड़ी देर के लिए रोका गया।

छोटी गाड़ियों को रास्ते से डायवर्ट किया गया। अग्निशामक दल द्वारा आग पर नियंत्रण पाने तक केरेगांव पुलिस तैनात रही। घटना की सूचना वाहन मालिक को दे दी गई है। पुलिस आगे की जांच में जुटी हुई है।

Related News