img

वॉट्सऐप अपने यूजर्स के लिए एक बेहद उपयोगी फीचर लाने की तैयारी कर रहा है। इस फीचर के जरिए आप एक बार में सभी अनरीड वॉट्सऐप मेसेजेस के काउंट को क्लियर कर सकेंगे। कंपनी ऐप में 'Clear unread when app opens' का विकल्प जोड़ेगी, जिससे ऐप ओपन होते ही अनरीड मेसेज काउंट क्लियर हो जाएंगे। इसे टॉगल के माध्यम से ऑन और ऑफ किया जा सकेगा।

इस नए फीचर की जानकारी एक बड़ी वेबसाइट ने दी है और इसके साथ ही उन्होंने इस फीचर का एक स्क्रीनशॉट भी शेयर किया है। इस स्क्रीनशॉट में आप इस आगामी फीचर को देख सकते हैं, जो यूजर्स के लिए मेसेज मैनेजमेंट को और भी आसान बना देगा।

नए फीचर को वॉट्सऐप बीटा फॉर ऐंड्रॉयड के वर्जन 2.24.11.13 में देखा गया है। फिलहाल, यह फीचर इनएक्टिव है, लेकिन एक्टिवेट होने के बाद यह नोटिफिकेशन सेटिंग्स में नजर आएगा।

रिपोर्ट के मुताबिक, इस फीचर को गूगल प्ले बीटा प्रोग्राम के माध्यम से रजिस्टर करने वाले बीटा यूजर्स एक्सेस कर सकते हैं। इस फीचर का उद्देश्य अनरीड मेसेज के नोटिफिकेशन्स को वॉट्सऐप ओपन करने के बाद ऑटोमैटिकली रिफ्रेश करना है। यह फीचर यूजर्स को नए मेसेजेस की पहचान में हेल्प करेगा, जिससे उन्हें अपने सभी अनरीड मेसेजेस का सही-सही काउंट मिल सकेगा।

--Advertisement--