img

क्रिकेट फैंस का इंतजार अब खत्म होने वाला है। एशिया कप 223 का आगाज आज यानी 30 अगस्त, पाकिस्तान और नेपाल के मुकाबले के साथ शुरू होगा। इस मैच में पाकिस्तानी टीम फेवरेट मानी जा रही है और हो भी क्यों ना। 

जहां एक ओर पाकिस्तान आईसीसी वनडे रैंकिंग के टॉप पर बनी है वहीं दूसरी ओर पहली बार एशिया कप में खेल रही नेपाल की नई नवेली टीम है। मगर नेपाल को इतना भी कमजोर नहीं समझना चाहिए। इस टीम में एक ऐसा स्टार खिलाड़ी है जो पाकिस्तानी टीम की बैंड बजा सकता है। हम बात कर रहे हैं लेग स्पिनर संदीप लामिछाने की।

नेपाल के दिग्गज स्पिनर संदीप आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से खेल चुके हैं और पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन में ओपनर के तौर पर फखर जमां और इमाम उल हक को चुना गया है। प्लेइंग इलेवन में विकेटकीपर की भूमिका में मोहम्मद रिजवान होंगे। पाकिस्तानी मिडिल ऑर्डर में सलमान अली, इफ्तिकार अहमद, मोहम्मद नवाज जैसे खिलाड़ी होंगे।

जबकि तेज गेंदबाजों की बात करें तो नसीम शाह के अलावा शाहीन अफरीदी और हारिस राउफ का नाम शामिल है। नेपाल में अप्रैल मई में आयोजित एसीसी प्रीमियर लीग 2023 में शानदार प्रदर्शन किया था। टीम ने फाइनल में युएई को सात विकेट से हरा दिया था। टूर्नामेंट में नेपाल के लिए कुशल मल्लाह ने सबसे ज्यादा रन बनाए थे। उन्होंने चार पारियों में 238 रन बनाए थे। वही कप्तान रोहित ने पांच मैचों में 187 रन बनाए थे।

नेपाल एशिया कप के पहले मुकाबले के लिए कुशल भारतीय को जगह दे सकती है। टीम में आरिफ शेख और भीम शर्की की भी जगह लगभग तय मानी जा रही है। वे 2 सितंबर को मैदान पर उतरेगी। भारत के पहले मुकाबले में बाबर आजम की कप्तानी वाली पाकिस्तान टीम होगी। 

--Advertisement--