न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच बीस ओवर वाली सीरीज 18 अप्रैल से पाकिस्तान की सरजमी पर खेली जा रही है। ट्वेंटी-20 वर्ल्ड कप को देखते हुए यह सीरीज दोनों टीमों के लिए बेहद अहम है। विश्व कप का रोमांच आगामी जून में वेस्टइंडीज और अमेरिका की धरती पर खेला जाएगा।
भारत में आईपीएल चल रहा है, ऐसे में कीवी टीम के सीनियर खिलाड़ियों की नजरें पाकिस्तान दौरे पर हैं। न्यूजीलैंड टीम की घोषणा पहले ही कर दी गई थी, जबकि पाकिस्तान टीम की घोषणा मंगलवार को की गई। फिक्सिंग के आरोप में बैन हुए मोहम्मद आमिर आगामी सीरीज में नजर आएंगे।
हाल ही में इमाद वसीम और मोहम्मद आमिर ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी का ऐलान किया था। इन दोनों ने पाकिस्तान टीम के मौजूदा कप्तान बाबर आजम की आलोचना की थी। मगर, अब ये दोनों बाबर की कप्तानी में खेलते नजर आएंगे। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने चयन समिति को बर्खास्त कर नए चेहरों को मौका दिया है। टीम में आमिर के वापिस आने से गेंदबाजी और भी घातक हो गई है। जिसका कहर टी20 विश्वकप में देखने को मिल सकता है।
न्यूजीलैंड के खिलाफ पाकिस्तानी टीम
बाबर आजम (कप्तान), अबरार अहमद, आजम खान, फखर जमान, इफ्तिखार अहमद, इमाद वसीम, मोहम्मद अब्बास अफरीदी, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद आमिर, मोहम्मद इरफान खान, नसीम शाह, सईम अयूब, शादाब खान, शाहीन शाह अफरीदी, उसामा मीर , उस्मान खान, ज़मान खान!
--Advertisement--