अजब-गजब : सात साल पहले टैक्सी में छूट गया था पैसों से भरा पर्स, अब जाकर मिला तो शख्स रह गया हैरान

img

एक शख्स को उसका पैसों से भरा पर्स खोने के करीब 7 साल बाद उसी हालत में वापस मिल गया जिसे देखकर वह काफी हैरान है। शख्स का कहना है कि पर्स में कुछ ऐसे नोट भी हैं जो अब चलन में नहीं है। उसने बताया कि करीब सात साल पहले उनका पर्स एक टैक्सी में छूट गया था जिसे अब लौटाते हुए टैक्सी ड्राइवर ने कहा- ‘एन्जॉय कीजिए’

lost purse

एक रिपोर्ट में मुताबिक ब्रिटेन के मैनचेस्टर में रहने वाले 45 साल के एंडी एवेंस का वॉलेट (पर्स) साल 2015 में खो गया था। उन्होंने बताया कि वे एक प्रोग्राम से लौट रहे थे तभी उनका वॉलेट टैक्सी की सीट पर ही छूट गया। उस वक्त उनके पर्स में ड्राइविंग लाइसेंस, बैंक कार्ड्स और लगभग 13 हजार रुपए थे।

एंडी ने मान लिया था कि अब उनका पर्स और पैसे वापस नहीं मिलेंगे। manchestereveningnews.co.uk की रिपोर्ट के अनुसार एंडी ने बताया कि कुछ दिनों पहले ही उन्हें एक पार्सल मिला। इस पार्सल में उनका पर्स था। एंडी का कहना है कि पर्स से कुछ भी निकाला नहीं गया था। पर्स का सारा सामान जैसे 7 साल पहले रखा था वैसे ही है। पर्स में कुछ नोट और सिक्के तो ऐसे भी हैं जो अब चलन में भी नहीं है। एंडी ने कहा- ये हैरान करने वाला वाकया है।

मुझे विश्वास नहीं हो रहा है कि सात साल पहले खोया पर्स अब मिलेगा? रिपोर्ट के मुताबिक एंडी को जिस पैकेट में वॉलेट मिला उस पर एक ईमेल एड्रेस भी लिखा था। एंडी ने इसी ईमेल से वॉलेट भेजने वाले शख्स को धन्यवाद दिया। इस पर उसने बताया कि ये वॉलेट उसे एक पुरानी टैक्सी से मिला है।

मैनचेस्टर टैक्सी ड्राइवर के नाम से एंडी को मिले मैसेज में लिखा था- 7 साल…अद्भुत, यह वॉलेट एक पुरानी टैक्सी में मिला और ऐसा लगा कि उसके साथ छेड़छाड़ नहीं हुई है, मैं उम्मीद करता हूं कि वॉलेट का सारा सामान उसमें होगा, बैंक जाकर पुराने नोट बदलवा लीजिएगा और एन्जॉय कीजिए, ‘ऑल द बेस्ट’

Related News