img

चंडीगढ़ में इस समय छात्रसंघ चुनाव का माहौल है। सभी पार्टियां अपना पूरा जोर लगा रही हैं। पंजाब यूनिवर्सिटी के साथ ही इससे एफिलिएटिड सभी कॉलेजों में चुनाव होने हैं। चुनाव को लेकर सरगर्मियां भी तेज हैं। सभी छात्र संगठन अपनी अपनी शक्तियों का प्रदर्शन कर रहे हैं।

बता दें की पंजाब सिटी और उससे एफिलिएटेड सभी कॉलेजों में 6 सितंबर को चुनाव होने हैं। वही आपको बता दें कि सेक्टर 26 के श्रीगुरु गोबिंद सिंह कॉलेज में शुक्रवार को उम्मीदवारों की पुष्टि सूची जारी होने के बाद विद्यार्थी संगठनों ने शक्ति प्रदर्शन किया। किसी ने पेड़ की टहनी पर से नारे लगाए तो किसी ने गाड़ी के बोनट पर चढ़कर।

02:30 बजे कॉलेज सूची जारी होने के बाद मैदान में किसी एसी के विद्यार्थी एकत्र होकर नारेबाजी करने लगे तो दूसरी ओर SGGS के विद्यार्थियों ने अपना प्रदर्शन किया। कॉलेज परिसर में हंगामा न हो इसलिए पुलिस और कॉलेज मैनेजमेंट दोनों संगठनों को परिसर से बारी बारी से बाहर भेजा। किसी एलपीयू के विद्यार्थियों ने बाहर निकल लड्डू बांटे और नारे लगाए। इस दौरान एक विद्यार्थी ने पेड़ पर चढ़कर के सदस्यों का समर्थन किया। वहीं दूसरी ओर सीएफएसएल के विद्यार्थियों ने गाड़ी के बोनट पर चढ़कर नारेबाजी की।

बता दें कि पंजाब यूनिवर्सिटी कैंपस स्टूडेंट्स काउंसिल के चुनाव हमेशा काफी दिलचस्प होते हैं और साथ में कई बार हंगामा भी देखने को मिलता है। ठीक ऐसा ही कुछ इस बार भी देखने को मिल रहा है और चुनाव आते आते तक और भी बहुत कुछ देखने को मिलेगा।

 

--Advertisement--