उत्तराखंड में विशेषज्ञों का कोरोना पर हैरान करने वाला खुलासा, जान लें नहीं तो होगी परेशानी

img

उत्तराखंड॥ राज्य में दिसम्बर तक शत प्रतिशत वैक्सीनेशन का लक्ष्य बहुत ज्यादा मुश्किल होता जा रहा है। दरअसल, बीते कुछ वक्त से वैक्सीनेशन में आई भारी गिरावट इसका कारण बताया जा रहा है।

vaccination

एसडीसी संस्था की तरफ से प्रदेश में हो रहे वैक्सीनेशन को लेकर रिपोर्ट जारी की गई है जिसके मुताबिक बीते 10 दिनों में प्रदेश में केवल 2,43,150 वैक्सीन डोज ही लग पाई है। जिससे दिसम्बर तक शत प्रतिशत टीकाकरण के लक्ष्य के लिए रोजाना का लक्ष्य बढ़कर 66,266 हो गया है।

क्या कहते हैं विशेषज्ञ

विशेषज्ञों के मुताबिक बीते दस दिनों में वैक्सीनेशन में भारी गिरावट आई है। प्रदेश में 3 से 12 अक्टूबर के बीच सिर्फ 2,43,150 डोज वैक्सीन दी जा सकी है। जबकि इससे पहले 4 से 13 अगस्त के बीच 10 दिनों के भीतर सर्वाधिक 9,44,518 वैक्सीन डोज दी गई थी। 31 दिसम्बर के लिए अब 80 दिन शेष बचे हैं। ऐसे में अब रोजाना 66,266 डोज देना अनिवार्य हो गया है। जबकि दस दिन पहले यह तारगेट 61,605 डोज रोजाना का था।

अनूप नौटियाल के मुताबिक 14 जुलाई को जब टीकाकरण मीटर का पहला संस्करण जारी किया गया था, उस वक्त टारगेट हासिल करने के लिए 170 दिन बाकी थे और रोजाना का लक्ष्य 65,192 डोज था। 2 सितंबर को जब 120 दिन बाकी थे तो प्रतिदिन का टारगेट 61,815 डोज था। 23 सितंबर को ये लक्ष्य 59,470 रोजाना और 3 अक्टूबर को रोजाना का लक्ष्य 61,605 प्रतिदिन था जो अब बढ़कर 66,266 रोजाना हो गया है।

Related News