सुशांत सिंह राजपूत केस: RTI से मांगी गई जानकारी, CBI ने दिया ये जवाब

img

मुंबई। बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत को दो साल पूरे होने वाले हैं लेकिन अभी तक उनकी मौत की वजह नहीं पता चल सकी। बता दें कि सुशांत अपने मुंबई स्थित फ्लैट में पंखे से लटके हुए मृत पाए गए थे। पहले उनकी मौत की जांच मुंबई पुलिस कर रही थी लेकिन बाद में भारी मांग के चलते इस केस को सीबीआई को दे दिया गया। अभी तक इस पूरे मामले में जांच एजेंसी की तरफ से कोई फाइनल रिपोर्ट नहीं आई है। ऐसे में इस केस में सूचना के अधिकार (आरटीआई) के तहत सीबीआई से जवाब मांगा गया किन्तु जांच एजेंसी ने कोई भी सूचना देने से इनकार कर दिया। एजेंसी का कहना है कि सूचना देने से जांच प्रभावित हो सकती है

sushant singh rajput

जांच एजेंसी ने कहा

गौरतलब है कि 14 जून साल 2020 को अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत ने पूरे देश को हिला दिया था। बॉलीवुड सितारों से लेकर उनके तमाम प्रशंसक तक सदमे में आ गए थे। एक रिपोर्ट के अनुसार सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले में सीबीआई को एक आरटीआई प्राप्त हुई है लेकिन सीबीआई ने कोई भी जानकारी देने से इनकार करते हुए आवेदक को जवाब दिया, ‘सुशांत सिंह राजपूत मामले की जांच की जा रही है। कुछ भी साझा करने से जांच प्रभावित हो सकती है। मांगी गई जानकारी नहीं दी जा सकती है।‘

आखिरी फिल्म देख इमोशनल हुए फैन्स

बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी फिल्म ‘दिल बेचारा’ थी, जो उनकी मौत के बाद डिजनी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज हुई थी। फिल्म में उनके साथ एक्ट्रेस संजना सांघी थीं। प्रशंसकों की डिमांड को देखते हुए मेकर्स ने इसे फ्री में दिखाने का निर्णय लिया था।

Related News