img

रायबरेली।न्यू स्टैण्डर्ड बालिका विद्या मन्दिर में देश के प्रेरणास्रोत स्वामी विवेकानन्द जी की जयन्ती मनाई गई।
इस अवसर पर विद्यालय प्रधानाचार्य तारकेश्वर सिंह जी सहित शिक्षक एवं शिक्षिकाओं ने भी विवेकानन्द जी के चित्र पर माल्यार्पण करते हुए पुष्पांजलि अर्पित की।

swami2स्वामी जी के चित्र पर पुष्प अर्पण किये

स्कूल के बच्चों ने भी स्वामी जी के चित्र पर पुष्प अर्पण किये। जयन्ती के अवसर पर बच्चों के लिए अपने सम्बोधन में प्रधानाचार्य जी ने कहा कि स्वामी जी का जीवन आदर्शमय और अनुकरणीय जीवन है। उनके जीवन से हमें प्रेरणा मिलती है कि जब तक लक्ष्य न मिल जाय तब तक ठहरना नहीं चाहिए।

swami3

महापुरूष पर सम्पूर्ण भारत को गर्व

उनकी गणना ऐसे महापुरूषों में होती है जिन्होंने भारत के लोगों का ही नहीं, पूरी मानवता का गौरव बढ़ाया। ऐसे महापुरूष पर सम्पूर्ण भारत को गर्व है। हम सभी उनको कोटि-कोटि नमन करते हैं। अन्त में प्रधानाचार्य जी ने बच्चों को राष्ट्रीय युवा दिवस की भी शुभकामनाएं दी। स्वामी जी की जयंती के अवसर पर विद्यालय के शिक्षक- शिक्षिकाएं एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

--Advertisement--