
Swara Bhaskar : स्वरा भास्कर (Swara Bhaskar) की सोशल मीडिया पर छवि ट्विटर वॉरियर की है। वह बिंदास बोलती हैं और दमदार अभिनय करती हैं और सच कहें तो किसी से डरती भी नहीं हैं। जल्द ही उनकी नई फिल्म ‘जहां चार यार’ रिलीज होने वाली है। परदे पर भी वह अपनी शख्सियत जैसे किरदार करती रही हैं, लेकिन पहली बार निर्माता विनोद बच्चन की फिल्म ‘जहां चार यार’ में वह एक दब्बू किस्म की महिला की भूमिका निभा रही हैं।
महिलाओं की दोस्ती पर बनने वाली फिल्मों का ट्रेंड वापस लाती दिख रही फिल्म ‘जहां चार यार’ के बारे में वह कहती हैं कि मुखर महिलाओं के किरदार निभा निभाकर वह भी बोर हो चुकी हैं और इस बार अपनी नानी से प्रेरित होकर यह किरदार उन्होंने किया है। (Swara Bhaskar)
मुझे ट्विटर वॉरियर बना दिया
स्वरा भास्कर (Swara Bhaskar) अक्सर सामाजिक मुद्दों पर बेबाक बोलती हैं, इस वजह से उन्हें काफी ट्रोल भी किया जाता है। स्वरा कहती हैं, ‘अब तक फिल्मों में मैंने दबंग टाइप की महिला के किरदार निभाए हैं। जहां ‘अनारकली ऑफ आरा’ और ‘वीरे दी वेडिंग’ दबंग टाइप के किरदार थे और ‘निल बट्टे सन्नाटा’ में शांत महिला का किरदार होने के बावजूद वह दृढ़ निश्चय वाली महिला ही थी। (Swara Bhaskar)
इस किरदार को निभाने के लिए मैंने अपनी मां को ध्यान में रखा था। ‘रांझणा’ में एकदम से फायरिंग किरदार था। लेकिन ट्विटर पर मेरी जो इमेज बनी हुई है, उससे मुझे ट्विटर वॉरियर कहा जाता है। ये जो इमेज बनी हुई है उसे तोड़ना बहुत जरूरी है इसीलिए मैंने फिल्म ‘जहां चार यार’ में शिवांगी का किरदार चुना।’ (Swara Bhaskar)
प्रोड्यूसर घबराते हैं काम देने से
मुंबई के तमाम फिल्म निर्माता डरे रहते हैं कि अगर स्वरा भास्कर (Swara Bhaskar) को फिल्मों में ले लिया जाए तो कहीं उनकी फिल्मों का बायकॉट न शुरू हो जाए। वह कहती हैं, ‘ऐसा कई बार हुआ है। लोग मुझे बोल चुके है कि सोशल मीडिया पर इस तरह से एक्टिव मत रहो, तुम्हारी इमेज खराब हो रही है। (Swara Bhaskar)
कास्टिंग डायरेक्टर बोल चुके हैं कि जब हम प्रोड्यूसर के पास जाते हैं तो बोलते है कि स्वरा भास्कर (Swara Bhaskar) जैसी एक्ट्रेस चाहिए लेकिन मुझे कास्ट करने से घबराते हैं। मुझे ऐसा नहीं लगता कि मैंने कोई गैर जिम्मेदारी वाली बात कही है। मैं तो संविधान और इसके जो मूल आदर्श हैं उसी के बारे में बात करती हूं लेकिन मैं यह भी सोचती हूं कि जो लोग चुप थे उनका कौन सा भला हो गया। बायकॉट वाले तो अक्षय कुमार को भी नहीं बख्श रहे।’ (Swara Bhaskar)
ट्वीट और ट्रोल करने वालों को पैसे मिलते
बायकॉट मुद्दे पर अपनी बात रखते हुए स्वरा भास्कर (Swara Bhaskar) कहती हैं, ‘बॉलीवुड को बर्बाद करने की एक इंडस्ट्री खड़ी हो गई है। ये ट्वीट और ट्रोल करने वालों को बाकायदे पैसे मिलते हैं। एक एक आदमी सौ सौ अकाउंट हैंडल करता है जिसमें एजेंसियां भी शामिल हैं। यह सबको पता है, इसमें कोई नई बात नहीं है। (Swara Bhaskar)
यह पूरी तरह से बनावटी है और साजिश के तहत शोर मचाने की कोशिश की जा रही है। सोशल मीडिया की अपनी ताकत है। लोगों को लगता है कि ये सब सोशल मीडिया पर अपने आप हो रहा है लेकिन ऐसा है नहीं। सोशल मीडिया के दबाव में ही रिया चक्रवर्ती जेल गईं। सोशल मीडिया की वजह से अच्छा भी होता है। लेकिन, निशाना बनाकर शोर करना ज्यादा ही हो रहा है।’ (Swara Bhaskar)
Read Also :
Tollywood News : अनुपम खेर तेलुगू, तमिल के बाद अब मलयालम फिल्म इंडस्ट्री में भी काम करेंगे
Bipasha Basu : बेबी बंप फ्लॉन्ट करने पर ट्रोल हुईं बिपाशा, दिया ऐसा जवाब –