
Nainital Crime News: रंगो के त्योहार से पहले नैनीताल रोड पर रविवार शाम हुए गोलीकांड ने शहर में सनसनी फैला दी। भोटिया पड़ाव चौकी क्षेत्र में जजी परिसर के बाहर एक युवा कारोबारी को सरेआम गोली मार दी गई। वारदात के बाद आरोपी फरार हो गया, जिसकी तलाश में पुलिस ने सीमाओं पर नाकेबंदी कर दी है। वहीं, घायल युवक के हॉस्पिटल में एडमिट होने के बाद वहां भी सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
फायरिंग के बाद व्यापारियों में दहशत फैल गई और उन्होंने अपनी दुकानें बंद कर दीं। मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। पुलिस ने घटनास्थल को घेरते हुए नो एंट्री जोन घोषित कर दिया। हालात को देखते हुए पुलिस बल तैनात कर दिया गया।
घायल शख्स हनी और उसके रिश्तेदार विशाल ने चंद महीने पहले पुलिस को तहरीर देकर सुरक्षा की मांग की थी, मगर पुलिस ने इसे गंभीरता से नहीं लिया। विशाल स्नातक का छात्र है और उसने बताया कि सात महीने पहले आरोपी ने उनके साथ मारपीट की थी। उसकी शिकायत पुलिस में की गई थी। अगर वक्त रहते पुलिस ने एक्शन लिया होता तो शायद ये घटना न होती।
नैनीताल एसएसपी पीएन मीणा ने कहा कि कानून व्यवस्था को हाथ में लेने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी। आरोपी की तलाश में पुलिस और एसओजी की टीमों को लगाया गया है।