img

भारत ने सोमवार को एशिया कप के ग्रुप ए मुकाबले में नेपाल को 10 विकेट से हराकर सुपर फोर में जगह बना ली है. इस मैच में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने कुल 59 गेंदों का सामना करते हुए 74 रनों की सर्वाधिक नाबाद पारी खेली. 

पारी के दौरान रोहित शर्मा ने छह चौके और पांच छक्के लगाए. अपनी तूफानी अर्धशतकीय पारी के दौरान रोहित शर्मा ने 2008 के बाद से एशिया कप में भारत के लिए सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज कर लिया है. इस मामले में रोहित शर्मा ने पूर्व बाएं हाथ के बल्लेबाज सुरेश रैना का रिकॉर्ड तोड़ दिया है .

रोहित शर्मा ने 2008 से एशिया कप में 24 मैचों की 23 पारियों में 22 छक्के लगाए हैं। जबकि रैना ने 2008 से भारतीय टीम के लिए 13 पारियों में 18 छक्के लगाए हैं ।

--Advertisement--