img

विश्वकप 2023 के अपने दूसरे मुकाबले में अफगानिस्तान को भारत ने मात दे दी है। तो वहीं इस मैच में कप्तान रोहित शर्मा का बल्ला खूब जमकर बोला। ऐसे में भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने वनडे विश्व कप में एक नया रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज कर लिया है.

जानकारी के मुताबिक, रोहित शर्मा वर्ल्ड कप में सबसे तेज 1000 रन पूरे करने वाले भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं. हिटमैन ने 19 पारियों में ये कारनामा करते हुए डेविड वॉर्नर की बराबरी कर ली. उनसे पहले ये रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम था.

सचिन तेंदुलकर ने वर्ल्ड कप खेलते हुए 20 मैचों में 1000 रन का आंकड़ा पार किया था. रोहित शर्मा ने इस बार सौरव गांगुली के 1006 रनों का आंकड़ा पूरा किया और सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में तीसरे स्थान पर पहुंच गए।

आफको बता दें कि विराट कोहली ने वर्ल्ड कप में अब तक 1115 रन बनाए हैं. सचिन का 2278 रनों का रिकॉर्ड कायम है.

 

 

--Advertisement--