माफिया मुख्तार अंसारी को लेकर समाजवादी पार्टी की हमदर्दी कही जाए या फिर चुनावी मौसम में वर्ग विशेष को साधने की रणनीति मुख्तार की मौत के बाद गाजीपुर में एसपी नेताओं का निरंतर आना जाना लगा हुआ है। मुख्तार की मौत का दर्द समाजवादी पार्टी के कुनबे को मोहम्दाबाद के फाटक तक खींच लाया।
पार्टी निरंतर मुख्तार की मौत पर सवाल उठा रही है और गाजीपुर से लेकर लखनऊ और दिल्ली तक इंसाफ की मांग कर रही है सोमवार को अखिलेश के करीबी और समाजवादी पार्टी के बड़े नेता धर्मेंद्र यादव मातमपुर्सी करने अंसारी के पैतृक आवास पहुंचे। उन्होंने मोहम्दाबाद पहुंचकर संवेदना जताई। मुख्तार अंसारी की कब्र पर श्रद्धांजलि दी और सीधे सीधे यूपी सरकार पर सवालों की बौछार कर दी।
धर्मेंद्र यादव ने कहा कि ये मामूली बातें नहीं, ये बहुत गंभीर न्याय का विषय है। जांच का विषय है और मेरी साफ मांग है माननीय सर्वोच्च न्यायालय को इसमें फोटो लेना चाहिए और कम से कम माननीय उच्च न्यायालय के सिटिंग न्यायाधीश के स्तर से पूरे मामले की पूरे प्रकरण की जांच होनी चाहिए और जो दोषी लोग हैं उन पर कठोरतम कार्रवाई होनी चाहिए।
बता दें कि ये पहला मौका नहीं है जब समाजवादी पार्टी सीधे सीधे मुख्तार के परिवार के सुर में सुर मिलाते हुए यूपी सरकार को घेरती दिखाई दे रही है। एक दिन पहले ही स्वामी प्रसाद मौर्य ने मोहम्दाबाद पहुंचकर मुख्तार अंसारी के बड़े भाई और गाजीपुर लोकसभा के एसपी उम्मीदवार अफजाल अंसारी और मुख्तार के बेटे उमर अंसारी से मुलाकात की थी।
--Advertisement--