T20 World Cup 2022: अगर भारत ने इस देश को दे दी शिकस्त तो जीत सकता है वर्ल्ड कप: रैना

img

मेलबोर्न। ऑस्ट्रेलिया में इन दिनों खेले जा रहे टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2022) में टीम इंडिया की पहली भिड़ंत 23 अक्टूबर को पाकिस्तान के साथ होगी। भारत और पाकिस्तान के इस महामुकाबले पर है विश्व भर के क्रिकेट प्रेमियों की नजर होगी। वहीं भारत के पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना कला कहना है कि अगर टीम इंडिया पाकिस्तान के साथ खेले गए इस मैच में उसे शिकस्त देने में कामयाब होती है तो वह टी20 वर्ल्ड कप भी अपने नाम कर सकती है।

गौरतलब है कि बीते साल खेले गए टी20 वर्ल्ड कप  (T20 World Cup 2022) में पाकिस्तान ने भारत को 10 विकेट से मत दी थी। यह पहला मौका था जब पाकिस्तान ने किसी वर्ल्ड कप मुकाबले में भारत को हराया था। ऐसे में इस बार फैंस को टीम इंडिया से पिछली हार का बदला लेने की उम्मीद है। सुरेश रैना ने भी फैंस की इसी इच्छा को देखते हुए कहा ”जरूर, अगर हम पाकिस्तान को शुरुआती मुकाबले में हरा देते हैं तो हमारा वर्ल्ड कप जीतना तय है।”

क्रिकेटर सुरेश रैना का कहना है कि इस समय टीम इंडिया बेहतर प्रदर्शन कर रही है। उन्होंने कहा, ”भारतीय टीम फिलहाल अच्छे फॉर्म में है, शमी ने चोटिल बुमराह को रिप्लेस किया है, हमारी गेंदबाजी अच्छी है, अर्शदीप हैं, सुर्यकुमार भी बेहतरीन फॉर्म में हैं, विराट कोहली भी अपनी पुरानी फॉर्म में लौट आये हैं। (T20 World Cup 2022)

परफेक्ट रिप्लेसमेंट हैं शमी

T20 World Cup 2022 की कप्तानी कर रहे रोहित शर्मा की भी रैना ने कप्तानी की। उन्होंने कहा, ”एक लीडर के तौर पर रोहित शर्मा शानदार हैं, अगर हम जीत के साथ आगाज करते हैं तो यह हमारे लिए बहुत अच्छा होगा।’ उन्होंने कहा ‘पूरा देश टीम के साथ खड़ा है, हमें उम्मीद है कि इस बार टीम इंडिया टी20 वर्ल्ड कप अपने नाम जरूर करेगी। (T20 World Cup 2022)

मालूम हो कि पिछले हफ्ते ही मोहम्मद शमी ने जसप्रीत बुमराह को वर्ल्ड कप की टीम में रिप्लेस किया है। इसके बाद हुए वार्म अप मैच में ही शमी ने अपनी फॉर्म और फिटनेस साबित कर दी है। मोहम्मद शमी ने मैदान पर वापसी करते ही एक ओवर में तीन विकेट झटक लिए और इंडिया को 6 रन से जीत दिलाई। रैना ने शमी को बुमराह का परफेक्ट रिप्लेसमेंट बताया है। (T20 World Cup 2022)

Stray Dog ने सात माह की बच्ची को नोच डाला, लोगों AOA के विरोध में किया हंगामा

Rangeela IAS Jitendra Narayan निलंबित, महिला के साथ की थी ये हरकत

Related News