नई दिल्ली। नई दिल्ली के रामलीला मैदान में आयोजित INDIA गठबंधन की महारैली में विपक्ष के तमाम नेता पहुँच चुके हैं। कांग्रेस नेता राहुल गांधी और अन्य नेताओं के साथ मंच पर अरविन्द केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल मौजूद हैं। महारैली में सुनीता केजरीवाल ने दिल्ली के सीएम केजरीवाल का संदेश पढ़ा। इस दौरान सुनीता ने कहा कि आपके केजरीवाल शेर हैं। वे सच्चे देशभक्त इंसान हैं। केजरीवाल देश के लिए लड़ रहे हैं।
सुनीता केजरीवाल ने बताया कि केजरीवाल ने कहा कि आज भारत मां काफी दुख में हैं। जब सही इलाज नहीं मिलता। उनके बच्चों को भोजन नही मिलता, अच्छी शिक्षा नही मिलती तो भारत मां को दुख होता है। केजरीवाल ने कहा कि हम नया भारत बनाते हैं। जहा सभी को अच्छा इलाज, बेहतर शिक्षा और सभी को न्याय मिलेगा। पूरी दुनिया से यह लोग आएंगे। इसके लिए मैं देश के 140 करोड़ लोगों से आह्वान करता हूं।
संदेश के मुताबिक़ केजरीवाल ने देश को छह गारंटी - पहली पूरे देश में 24 घंटे मुफ्त बिजली आपूर्ति, दूसरा हर गांव व मोहल्ले में सरकारी स्कूल होंगे तीसरा मोहल्ला क्लिनीक बनवाएंगे। चौथा किसानों को एमएसपी की गारंटी देंगे। पांचवा दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा देंगे। और छठा स्वामीनाथ आयोग की सिफारिश को लागू करवाएंगे। केजरीवाल ने कहा कि ये वायदे हम पांच साल में पूरा करेंगे।
इस बीच रामलीला मैदान में INDIA गठबंधन की महारैली के मंच पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी, प्रियंका गांधी वाड्रा, महाराष्ट्र के पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे, शारद पवार, पंजाब के सीएम भगवंत मान, सपा प्रमुख अखिलेश यादव, झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) नेता और पूर्व सीएम हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन, आरजेडी नेता तेजस्वी यादव, नेशनल कॉन्फ्रेंस प्रमुख फारूक अब्दुल्ला और पीडीएफ नेता महबूबा मुफ्ती समेत विपक्ष के तमाम नेता रामलीला मैदान में मौजूद हैं।
--Advertisement--