img

www.upkiran.org

यूपी किरण ब्यूरो

लखनऊ।। एक तरफ सरकार सलाना दो करोड़ लोगों को रोजगार देने की बात करती है तो दूसरी तरफ सरकारी नौकरियों को समाप्त करती जा रही है। अब टीसीएस के हजारों कर्मचारियों के सामने रोज़ी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है। क्योंकि लखनऊ का टीसीएस ऑफिस को बंद करने की घोषणा कर दी गई।

यदि टीसीएस के लखनऊ ऑफिस को बंद किया जाता है तो दो हजार से अधिक कर्माचारियों के सामने रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो जायेगा। जिनमें से करीब 50 प्रतिशत महिलाएं है।

योगी सरकार के मंत्री मोहसिन रज़ा ने कहा इस मामले में टीसीएस अधिकारियों और कर्मचारियों से बात करेंगे। वहीं सरकार के दूसरे मंत्री स्वामी प्रसाद मैर्या ने कहा है कि ये लोगो कि रोज़ी-रोटी से जुड़ा मसला है और वो इस संबंध में अपनी तरफ से पूरी कोशिश करेंगे कि टीसीएस ऑफिस बंद न हो।

बताया जा रहा है कि बिल्डर और टीसीएस के बीच किराये को लेकर करके काफी दिनों से विवाद चल रहा है। लीज़ पर बिल्डिंग का किराया चार गुना बढ़ाये जाने के बाद टीसीएस कम्पनी ने अपने लखनऊ दफ्तर को बंद करने का ऐलान किया है और इसकी सूचना सभी कर्मचारियों को मैखिक रूप से दे दी गई है।

फोटोः फाइल

इसे भी पढ़ें

http://upkiran.org/5232

--Advertisement--