निर्विरोध प्रान्तीय महामंत्री निर्वाचित नगर का आगमन पर शिक्षकों ने किया जोरदार स्वागत

img

अशोक कुमार मैथिल

शाहजहांपुर (यूपीकेएनएन संवाददाता) । उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के दूसरी बार निर्विरोध प्रान्तीय महामंत्री निर्वाचित होने के बाद मंगलवार को प्रथम बार अपने गृहनगर कलान आगमन पर शाहजहाँपुर के‌ संजय सिंह का शिक्षकों ने गर्म जोशी के साथ स्वागत किया। कस्बे के परौर चौराहे पर पहुँचकर शिक्षकों ने अपने नेता को फूल मालाओं से लाद दिया। शिक्षक एकता के नारों से माहौल गुंजायमान हो गया।

shikashk mahamantri

ब्लाक संसाधन केन्द्र कलान पर आयोजित सम्मान समारोह मे बोलते हुये प्रान्तीय महामंत्री ने शिक्षकों को सम्बोधित करते हुये कहा कि मेरी ताकत आप लोग हैं। आप लोगों का प्यार और विश्वास ही है जो मुझे पुनः बहुत बड़ी जिम्मेदारी मिली। आप लोगों के मान सम्मान पर कभी आंच नहीं आने दूंगा।

अन्तर्जनपदीय स्थानांतरण व प्रमोशन के मुद्दे पर उन्होंने बताया कि शाशन स्तर पर वार्ता चल रही है शीघ्र ही समाधान होगा। उन्होंने शिक्षकों को‌ एकजुटता का पाठ पढ़ाया। उन्होंने कहा कि जब जब सरकारों ने शिक्षकों की‌ मांगो को नही सुना तब-तब शिक्षकों ने सत्ता परिवर्तन किया है। उन्होंने सरकार को आड़े हाथ लेते हुये चेतावनी दी कि 2022 आने वाला है, अगर शिक्षकों की मांगो को न माना गया तो प्रदेश के सभी शिक्षक सत्ता बदलने का भी मद्दा रखते हैं।

कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राथमिक शिक्षक संघ कलान के महामंत्री अरविन्द सिंह ने‌ व संचालन शिक्षक कवि उर्मिलेश सौमित्र ने किया।

कार्यक्रम मे प्राथमिक शिक्षक संघ कलान के अध्यक्ष अवनीश यादव, उपाध्यक्ष विमल प्रताप, दल सिंह, विनोद गुप्ता, कोषाध्यक्ष धीरेन्द्र यादव, मीडिया प्रभारी हिमांशु भदौरिया, संगठन मंत्री राजेन्द्र शाक्य, संयुक्त मंत्री जावेद अख्तर, मिर्जापुर ब्लाक अध्यक्ष विकास मिश्रा, महामंत्री नगेन्द्र सिंह सहित सैकड़ों शिक्षक मौजूद रहे।

Related News