img

नई दिल्ली ।। सोशल मीडिया पर पूर्व क्रिकेटर अनिल कुंबले की भाजपा में शामिल होने की खबर वायरल हो रही है। दरअसल, सोशल नेटवर्किंग साइट्स फेसबुक और ट्विटर पर पीएम मोदी मोदी और पूर्व इंडियन क्रिकेटर अनिल कुंबले की एक तस्वीर खूब वायरल हो रही है।

इस तस्वीर के साथ ही अनिल कुंबले का भाजपा में शामिल होने का दावा किया जा रहा है। आपको बता दें कि फेसबुक और ट्विटर पर वायरल हो रही तस्वीर में पूर्व क्रिकेटर कुंबले और पीएम मोदी हाथ मिलाते नजर आ रहे हैं। तस्वीर में पीएम मोदी के हाथों में फूलों का गुलदस्ता है। यही नहीं तस्वीर के साथ कैप्शन में अनिल कुंबले की भाजपा ज्वाइन करने की बात भी कही गई है।

पढ़िए- हिंदुस्तान के 100 रुपए इन देशों में 35 हजार के बराबर, लाख रुपए में पूरी लाइफ वहां जाएगी गुज़र

इस कैप्शन में कहा गया हे कि कुंबले राष्ट्रवादी पार्टी भाजपा में शामिल हो गए हैं। इसके आगे लिखा गया है कि एक दिन कमल पूरे देश में खिलेगा।’ दरअसल, सोशल मीडिया पर वायरल इस पोस्ट का बांग्ला से हिंदी में ट्रांसलेट किया गया है।

लोगों को भ्रमित करने वाली इस खबर को लेकर जब एक मीडिया हाउस ने इसकी पड़ताल की तो सामने आया कि कुंबले भारतीय जनता पार्टी में शामिल नहीं हुए हैं। दरअसल, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे पोस्ट को लेकर जब मीडिया हाउस ने क्रिकेटर अनिल कुंबले से संपर्क साधा तो पूर्व क्रिकेटर ने भाजपा जॉइन करने की बात से साफ इनकार कर दिया।

तस्वीर के साथ ही लोगों ने इसको लेकर अलग—अलग कमेंट भी किए हैं। कुछ ने अनिल कुंबले को भाजपा में आने पर स्वागत किया है तो कुछ ने उनको बधाई दी है। हालांकि यह स्पष्ट हो चुका है कि कुंबले ने भाजपा ज्वाइन नहीं की है।

फोटो- फाइल