नई दिल्ली। स्मार्टफोन ब्रांड Realme की तरफ से बताया जा रहा है कि वह Realme 10 सीरीज वाले फोन नवंबर 2022 में लॉन्च करेगी। Realme के उपाध्यक्ष माधव शेठ ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर तीन इमेज के साथ 10 सीरीज को टीज किया है। कहा जा रहा है कि इस सीरीज में कई मॉडल शामिल हैं। इनमें Realme 10 4G, Realme 10 5G, Realme 10i, Realme 10 Pro 5G और Realme 10 Pro+ 5G आदि हैं।
गौरतलब है कि टिप्सटर पारस गुगलानी ने अपने ट्वीटर पर हाल ही में स्मार्टफोन लॉन्च का एक टीजर शेयर किया था। इसमें उन्होंने ‘स्वीप थ्रू द कॉम्पिटिशन!’ कैप्शन दिया था। उन्होंने कहा कि Realme कंपनी आगामी 3 से 5 नवंबर तक अपने 10वें चाइना मोबाइल ग्लोबल पार्टनर कॉन्फ्रेंस की मेजबानी करेगी। ऐसे में अब उम्मीद जताई जा रही है कि कंपनी उसी दौरान Realme 10 सीरीज को लॉन्च करेगी।
Realme 10 सीरीज के संभावित स्पेसिफिकेशन
अब बात करें Realme 10 सीरीज के संभावित स्पेसिफिकेशन तो Realme 10 Pro एक कर्वड डिस्प्ले के साथ आएगा, जिसमें 2.3 मिमी मोटी चिन होगी। बता दें कि Realme 10 5G और Realme 10 Pro + को हाल ही में TENAA लिस्टिंग पर स्पॉट किया गया था।
MySmartPrice की एक रिपोर्ट के अनुसार Realme 10 Pro+ 5G में 120Hz रिफ्रेश रेट डिस्प्ले दिया गया है। साथ ही फोटोग्राफी के लिए स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा भी होने की उम्मीद है। फोन में 50MP का प्राइमरी सेंसर दिया गया है। हैंडसेट में 65W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिल सकता है।
साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैन
Realme 10 Pro+ 5G फोन में MediaTek डाइमेंशन 1080 चिपसेट भी मिलने की उम्मीद है। दूसरी तरफ 4G वेरिएंट में मीडियाटेक हीलियो G99 प्रोसेसर द्वारा संचालित होने की भी जनभावना है और इसमें 5,000 एमएएच की बैटरी होगी जो 33W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। 4G और 5G दोनों ही वेरिएंट साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर के साथ आ सकते हैं।
फोन में मिलने वाले स्टोरेज
अब बात करें फोन में मिलने वाले स्टोरेज की तो 4G वेरिएंट 4GB + 64GB और 4GB + 128GB स्टोरेज वेरिएंट में उपलब्ध हो सकता है। फोन क्लैश व्हाइट और रश ब्लैक कलर वेरिएंट में उपलब्ध होने की उम्मीद है। वहीं, 5G वैरिएंट 6GB + 128GB, 8GB + 128GB और 8GB + 256GB में उपलब्ध हो सकता है।
NIA Claim: आत्मघाती हमलावर था विस्फोट में मारा गया इंजीनियर, मंदिर को थी उड़ने की प्लानिंग
Road Accident: बिजली के खंभे से टकराई तेज रफ्तार कार, 4 महिलाओं समेत 5 की मौत
Air Pollution के लिहाज से बेहद संवेदनशील हैं यूपी के 17 शहर, देखें क्या आपका जिला भी है इनमें
--Advertisement--