img

आज कल चारधाम यात्रा जहां अपने चरम पर हैं, वहीं यात्री चारों धाम में रिकॉर्ड संख्या में पहुंच रहे हैं। चारधाम जाने वाली सड़कों की हालत बहुत खस्ता है। देश विदेश से यात्री जहां हरिद्वार, ऋषिकेश होते हुए यहां आते हैं, वहीं कई यात्री कुमाऊं से भी यात्रा करते हैं। अगर चारधाम यात्रा सड़क की बात कुमाऊं की ओर से करें तो यात्री कर्णप्रयाग, रानीखेत, गैरसैंण से होते हुए चारधाम यात्रा करते हैं।

जानकारी के मुताबिक, सड़क से उड़ती धूल, बड़े बड़े गड्ढों ने सड़क से यात्रा करना मुश्किल कर दिया। सड़क का ज्यादा हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुका है, जिस वजह से भक्तों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

आपको बता दें कि इस साल चारधाम यात्रा में 50 लाख यात्री आ चुके हैं और अभी भी चारधाम यात्रा अपने चरम पर है। सरकार भले ही सड़कों को लेकर बड़ी बड़ी बातें और वादे करते हों, लेकिन सारे वादे खोखले साबित होते दिखाई दे रहे हैं। सड़क की मौजूदा हालत इतनी खस्ता है कि सड़क से गाड़ी गुजरना भी मुश्किल हो रही है। सरकार के आदेशों का या तो विभाग पालन नहीं कर रहा या फिर सरकार खोखले वादे कर रही है। 

--Advertisement--