img

गाजा को कब्रिस्तान बनाने के बाद, इजरायली सेना ने अब राफा में अपनी शक्ति का प्रदर्शन किया है। दुनिया के कई मुल्कों और अंतरराष्ट्रीय अपराध न्यायालय की वार्निंग के बावजूद, नेतन्याहू की फौज का अगला टारगेट राफा को बर्बाद करना है।

बीते कल को इजरायली सेना राफा के शरणार्थी कैंपों पर हमले में इस कदर टूटी मानो किसी को छोड़ना नहीं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, गाजा और वेस्ट बैंक से अपनी जान बचाकर रह रहे शरणार्थियों पर बम बरसा दिए। फिलिस्तीनी अफसरों के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में इजरायली हमलों से कम से कम 160 लोग मारे गए हैं।

अफसरों का कहना है कि रात के अंधेरे में हुए इस हमले में कई लोग मारे गए और सैकड़ों घायल हो गए। अस्पतालों में चिकित्सा उपचार जारी है, लेकिन मौत का आंकड़ा अभी बढ़ सकता है।

शरणार्थी कैंपों पर हमले के बाद का मंजर इतना खतरनाक है कि कहीं आसमान से बरस रही आग में लाशें जल रही हैं तो कहीं तंबू। कहीं मातम से शोर है तो कहीं सिर्फ सन्नाटा।

तो वहीं गाजा और वेस्ट बैंक अफसरों के दावों से उलट इजरायली आर्मी ने अपने बयान में कहा है कि उसने हमास के ठिकानों पर प्रहार किया था। बता दगें कि तेज होते इजरायली आक्रमणों के बीच दुनिया भर से संघर्ष विराम की मांग फिर तेज हो गई है।

 

--Advertisement--